IPL 2019: मुंबई इंडियंस ने रोका चेन्नई सुपर किंग्स का विजय रथ, 37 रन से हराया

इमेज स्रोत, TWITTER/HARDIK PANDYA
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, बीबीसी हिदी के लिए
आईपीएल-12 में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने अपने ही घर में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन से हरा दिया.
चेन्नई जीत के लिए 171 रनों का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर खेलकर आठ विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी.
मुंबई की जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या. उन्होंने पहले तो नाबाद 25 रन बनाए और उसके बाद तीन विकेट भी हासिल किए.
पांड्या मैन ऑफ द मैच भी रहे.
इस हार के साथ ही चेन्नई की गाड़ी जीत की पटरी से भी उतर गई.
रुका विजय रथ
चेन्नई ने इससे पहले लगातार तीन जीत हासिल कर विपक्षी टीमों में ख़ौफ़ पैदा कर दिया था.
लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में चेन्नई तब जीत की रहा से भटक गई जब उसके पांच विकेट केवल 89 रन तक गिर गए.
इनमें शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना शामिल थे.
वह तो केदार जाधव ने 54 गेंदो पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए नहीं तो चेन्नई की हालत और भी ख़राब होती.

इमेज स्रोत, Getty Images
चेन्नई के सुरेश रैना ने 16, धोनी और शार्दुल ठाकुर ने 12-12 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में केवल 20 रन देकर धोनी, जडेजा और दीपक चहर के विकेट झटके.
उनके अलावा लसिंथ मलिंग ने भी चार ओवर में केवल 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
उन्होंने शेन वॉटसन, केदार जाधव और ड्वेन ब्रावो को बाहर का रास्ता दिखाया.
इससे पहले इस मुक़ाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया.
मुंबई को शुरुआत में ही तब बड़ा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक दीपक चहर की गेंद पर केदार जाधव को कैच दे बैठे.
क्विंटन केवल चार रन बना सके.
मुंबई भी लड़खड़ाई थी
उसके बाद मैदान ने उतरे सूर्यकुमार यादव ने अकेले दम पर चेन्नई का सामना किया.
दूसरे सलामी बल्लेबाज़ और मुंबई के कप्तान अपने ही घर ने जमकर नहीं खेल सके.
वह 18 गेंदों पर 13 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की फ़िरकी में फंसकर विकेटकीपर धोनी के सुरक्षित दस्तानों में कैच हुए.
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच दूसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हुई.
रोहित शर्मा के बाद युवराज सिंह भी कोई कमाल दिखाने में नाकाम रहे. युवराज सिंह केवल चार रन बनाकर 40 साल के मगर बेहद जोशीले लेग स्पिनर इमरान ताहिर का शिकार बने.
अंबाती रायडू ने इमरान ताहिर की गेंद पर युवराज का कैच पकड़ा. जब युवराज सिंह आउट हुए तब मुंबई का स्कोर तीन विकेट खोकर 50 रन था.
ज़ाहिर है नए बल्लेबाज़ को आते ही बैट घुमाना ही था. कुछ ऐसा ही कृणाल पांड्या ने भी किया. उन्होंने 32 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए.
वह मोहित शर्मा की गेंद पर ऊंचा शॉट लगाते हुए चूक गए और गेंद सीधे रविंद्र जडेजा जैसे शानदार फिल्डर के हाथों में समा गई.
कृणाल पांड्या और सूर्यकुमार ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े.

इमेज स्रोत, AFP
कृणाल पांड्या के बाद सूर्यकुमार भी अधिक देर तक मैदान में नही टिक सके.
लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदो पर आठ चौके और एक छक्के के सहारे 42 रन बनाए.
पोलार्ड और पांड्या ने मैच बदला
वैसे आख़िरी दो ओवरों में मुंबई ने खेल में रोमांच पैदा किया.
ब्रावो के इस ओवर में किरेन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने मिलकर 29 रन जोड़े.

इमेज स्रोत, Getty Images
आख़िरी गेंद पर तो हार्दिक पांड्या ने कवर बाउंड्री के ऊपर से छक्का उड़ाया.
पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने आखिरी दो ओवर में 45 रन जोड़कर चेन्नई के गेंदबाज़ो की हवा निकाल दी.
पोलार्ड 17 और हार्दिक पांड्या केवल आठ गेंद पर एक चौके और तीन धुंआधार छक्कों के सहारे 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
आखिरकार मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 170 रन बनाए. रविंद्र जडेजा ने दो ओवर में केवल 10 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
ब्रावो सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 49 खर्च करते हुए एक विकेट लिया. यह मुंबई इंडियंस की चार मैचों में दूसरी जीत रही. दो में वह हारी है.

इमेज स्रोत, AFP
गुरुवार को भी आईपीएल में केवल एक मैच खेला जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स अपने ही मैदान फ़िरोज़शाह कोटला में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी.
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक चार मैच खेले है. दो में दिल्ली को हार और दो मैच में जीत मिली है.
दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन मैच में दो जीते और एक में उसे हार मिली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















