शिखर पर धवन, चेन्नई में भारत की हैट्रिक

शिखर धवन

इमेज स्रोत, Getty Images

ओपनर शिखर धवन की आतिशी बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने रविवार को चेन्नई में खेले गए तीसरे और आखिरी ट्वेंटी-20 मैच में वेस्ट इंडीज़ को छह विकेट से हरा दिया.

आखिरी ओवर तक रोमांचक रहे मैच में भारत ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ मौजूदा सिरीज़ में लगातार तीसरी जीत पर मुहर लगाने वाला रन मनीष पांडेय के बल्ले से निकला.

इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली. ओपनर शिखर धवन ने 92 रन बनाए. भारत के लिए रिषभ पंत ने 58 रन बनाए. मनीष पांडेय चार रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य मिला था. वेस्ट इंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट पर 181 रन बनाए थे.

वेस्ट इंडीज़ के लिए निकोलस पूरन ने 25 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए. डेरेन ब्रावो ने 43 रन की पारी खेली.

पंत

इमेज स्रोत, Getty Images

धवन की धूम

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ़ चार रन बनाकर आउट हो गए. लोकेश राहुल भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. वो 17 रन बनाकर आउट हुए.

लेकिन शिखर धवन ने एक सिरा थामे रखा. उन्होंने रिषभ पंत के साथ मिलकर भारत को जीत के रास्ते पर बनाए रखा.

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की. भारतीय टीम जीत से सिर्फ़ सात रन दूर थी कि रिषभ पंत आउट हो गए. जीत से एक रन पहले शिखर धवन भी आउट हो गए.

धवन ने 62 गेंदों का सामना किया. उन्होंने 10 चौके और दो छक्के जड़े. शिखर धवन को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

भारत को मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन बनाना था. मनीष पांडेय ने आखिरी गेंद पर कोई ग़लती नहीं की.

आखिरी मैच रोमांचक रहा लेकिन पूरी सिरीज़ में भारत का दबदबा रहा. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को मैन ऑफ द सिरीज़ चुना गया.

कोलकाता में खेले गए पहले ट्वेंटी-20 मुक़ाबले में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी.

लखनऊ में खेले गए दूसरे ट्वेंटी-20 में मुक़ाबले में भारत ने 71 रन से जीत हासिल की थी.

भारत ने टेस्ट सिरीज़ में वेस्ट इंडीज़ को 2-0 से और वनडे सिरीज़ में 3-1 से मात दी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)