दूसरे टी-20 मैच में वेस्ट इंडीज़ को हराकर भारत ने सिरीज़ अपने नाम की

टीम इंडिया

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

लखनऊ में मंगलवार को खेले गए दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 71 रनों से हराया. इसी के साथ ही दो टी-20 मैच जीतकर भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ अपने नाम कर ली है.

भारत ने वेस्ट इंडीज़ को जीतने के लिए 196वें रनों का लक्ष्य दिया था. 20 ओवरों में वेस्ट इंडीज़ की टीम कुल 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना पाई.

लक्ष्य प्राप्त करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम शुरुआत से ही डगमगाती रही. ख़लील अहमद ने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज़ शाई होप को क्लीन बोल्ड कर दिया. वो सिर्फ़ 06 रन बना सके.

छठवें ओवर में दूसरा विकेट भी ख़लील ने ही लिया. उन्होंने वेस्ट इंडीज़ टीम के कुल 33 रनों के स्कोर पर बल्लेबाज़ शिमरॉन हेटमेयर (15) को कैच आउट कराया.

इसके बाद तो वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ों का आना जाना लगा रहा. डेरेन ब्रावो ने जमने की कोशिश की लेकिन वह भी सबसे अधिक 23 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर कैच आउट हो गए.

ब्रावो के अलावा सबसे अधिक 20 रन कीमो पॉल ने बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, ख़लील अहमद और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. हालांकि, इस मैच के हीरो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रहे.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली

कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी

वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला लिया और इसने पूरी तरह से भारतीय टीम को फ़ायदा पहुंचाया.

विराट कोहली की ग़ैर-मौजूदगी में कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभाल रहे रोहित शर्मा ने नाबाद 111 रन की पारी खेली. इसी के साथ ही उन्होंने भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

कोहली ने 62 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में 2102 रन बनाए हैं. वहीं, रोहित शर्मा के 86 मैचों में 2203 रन हो गए हैं.

लखनऊ के पंडित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अतंर्राष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही.

टीम का पहला विकेट 14वें ओवर में शिखर धवन के रूप में गिरा. वह 43 रन बनाकर फ़ाबियन एलेन की गेंद पर कैच आउट हुए.

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए ऋषभ पंत भी अधिक देर क्रीज़ पर नहीं टिक पाए और पांच रन बनाकर खेरी पियर की गेंद पर कैच आउट हो गए.

दूसरे पायदान पर उतरे के.एल, राहुल ने 26 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम ने कुल दो विकेट गंवाकर 195वें रन बनाए.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)