कोलकाता टी-20 मुकाबला भारत ने जीता

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टी-20 मुकाबला भारत ने जीत लिया है.
वेस्टइंडीज़ ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए थे.
जवाब में भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 110 रन बनाकर मुक़ाबला अपने नाम कर लिया.
भारत की ओर से सबसे अधिक 31 रन दिनेश कार्तिक ने बनाए. पंड्या ने 21 रनों का योगदान दिया. दोनों नाबाद रहे.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
मनीष पांडे ने 19 जबकि लोकेश राहुल ने 16 रन बनाए. रोहित शर्मा 6 जबकि शिखर धवन 3 रन ही बना सके. ऋषभ पंत महज एक रन बना सके.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
वेस्टइंडीज़ ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए थे.
वेस्टइंडीज़ की ओर से सबसे अधिक 27 रन फेबियन एलन ने बनाए. कीमो पॉल 15 जबकि खेरी पियरे 9 रन बनाकर नाबाद रहे.
शाइ होप और किरोन पोलार्ड ने 14-14 रनों का योगदान दिया. हेटमेयर 10, ब्रावो 5 रन बना सके.
पॉवेल ब्रेथविट ने 4-4 रन बनाए जबकि दिनेश रामदीन 2 रन ही बना सके.
भारत की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए. उमेश यादव, ख़लील अहमद, जसप्रीस बुमराह और पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












