जडेजा की फिरकी में फंसा वेस्ट इंडीज़, सिरीज़ भारत के नाम

इमेज स्रोत, TWITTER @BCCI
तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर भारत ने पांच वनडे मैचों की सिरीज़ को 3-1 से जीत लिया है.
रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने पहले वेस्टइंडीज को 104 रन पर आउट कर दिया फिर इस स्कोर को महज 14.5 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
भारतीय पारी में रोहित शर्मा 63 रन और कप्तान कोहली 33 बनाकर नाबाद रहे. भारत का एकमात्र विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा. उन्होंने 4 रन बनाए.
यह अपनी सरजमीं पर वनडे सिरीज़ में भारत की लगातार छठी जीत है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
वेस्टइंडीज़ की बारी
इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज 104 रन बना कर आउट हो गई. यह भारत के ख़िलाफ़ वनडे में उसका सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है.
तिरुवनंतपुरम में भारत ने 1997 में पोर्ट ऑफ़ स्पेन में बने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. तब भारत ने वेस्टइंडीज को 121 रनों पर आउट किया था.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
57 के स्कोर पर आधी टीम और 104 पर पूरी वेस्टइंडीज टीम पवेलियन लौट गई. वेस्टइंडीज केवल 31.5 ओवर्स ही खेल सका.
9.5 ओवर्स में 4 विकेट चटका कर भारतीय गेंदबाज़ों में सबसे सफ़ल रहे रविंद्र जडेजा. जसप्रीत बुमराह और ख़लील अहमद ने दो-दो विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला.
वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 25 और मार्लोन सैमुएल्स ने 24 रनों का योगदान दिया. रोवमैन पावेल ने 16 रन बनाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इन तीनों के अलावा मेहमान टीम का कोई और बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. देवेंद्र बिशू आठ रन पर नाबाद लौटे. वेस्टइंडीज की पारी में तीन बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए.
सोमवार को मुंबई में खेले गए चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराकर सिरीज़ में भारत पहले से 2-1 की बढ़त पर है.
दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच टाई रहा था.
भारत ने अपने अंतिम एकदश में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, वेस्टइंडीज ने टीम में इस मैच के लिए टीम दो बदलाव किए हैं. एश्ले नर्स की जगह देवेंद्र बिशू और चंद्रपॉल हेमराज की जगह ओशाने थॉमस को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.
रिकॉर्ड की बात
- 104 रन- वेस्टइंडीज का भारत के ख़िलाफ़ वनडे में न्यूनतम स्कोर का नया रिकॉर्ड.
- रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में बनाया सिक्सर का दोहरा शतक (218 सिक्सर के साथ धोनी सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले भारतीय)
- इस सिरीज़ में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 453 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 140, 157 नाबाद, 107, 16 और 33 रनों की पारी खेली.
- रन के लिहाज से रोहित शर्मा 152 नाबाद, 4, 8, 162 और 63 की पारी की बदौलत 389 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे.
- दोनों ही बल्लेबाज़ इस दौरान साल 2018 में एक हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए.
- गेंदबाज़ी की बात करें तो सिरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे कुलदीप यादव. उन्होंने चार मैचों में 9 विकेट लिए.
- वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे विकेटकीपर शाई होप. उन्होंने नाबाद 123 और 95 रनों की पारी समेत पांच मैचों में 250 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












