दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से हराया

इमेज स्रोत, Reuters
तीन वनडे मैचों की सिरीज़ के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से हरा दिया है.
लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस मुक़ाबले में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सिरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है.
अब सिरीज़ का तीसरा और निर्माणक मैच 17 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा.
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था जिसके बाद उसने भारत को 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 323 रनों का लक्ष्य दिया था.
इसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम 50 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 236 रन ही बना पाई.

इमेज स्रोत, Simon Cooper/PA
भारतीय बल्लेबाज़ी ढही
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया मगर उसे पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, जिन्हें मार्क वुड ने उस समय बोल्ड किया, जब वह 15 रन बनाकर खेल रहे थे.
इसके बाद शिखर धवन भी (36) स्टोक्स की गेंद पर डेविड विली को कैच थमा बैठे और फिर लोकेश राहुल बिना कोई खाता खोले प्लंकेट को विकेट थमाकर पेवेलियन लौट गए.
इसके बाद क्रीज़ पर आए विराट कोहली ने सुरेश रैना के साथ टिककर खेलने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी भी की. मगर विराट कोहली (45) जब अर्धशतक बनाने के करीब थे, मोइन अली ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके बाद सुरेश रैना (46) भी आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
इसके बाद हार्दिक पंड्या 21 और महेंद्र सिंह धोनी 37 रन ही जोड़ सके. हालांकि धोनी आउट होने से पहले वनडे मैचों में दस हज़ार रन पूरे करने में कामयाब रहे.
इसके बाद उमेश यादव शून्य, सिद्धार्थ कौल एक और युजवेंद्र चहल 12 रन बनाकर आउट हो गए. कुलदीप यादव 8 रन पर नॉटआउट रहे. इस तरह पूरी भारतीय टीम 236 रन ही बना पाई.
इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था और उसके बल्लेबाज़ों ने भी इस फ़ैसले को साबित किया.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
जो रूट (113 नॉटआउट) के शतक के साथ डेविड विली (5) और इयोन मोर्गन (53) के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैड ने भारत को 323 रनों का लक्ष्य दिया.
रूट ने 116 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के दी मदद से करियर की 12वीं सेंचुरी लगाई. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी मगर बीच में उसने लगातार विकेट भी गंवाए. मगर आख़िरी ओवरों में डेविड विली ने 31 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाकर इंग्लैंड को 322 के स्कोर पर पहुंचा दिया.
भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा तीन विकेट कुलदीप यादव ने लिए जबकि हार्दिक पंड्या, उमेश यादव और युज़वेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
प्लेइंग इलेवन
इस मुक़ाबले के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन इस तरह से थे:
इंग्लैंड - (प्लेइंग इलेवन)
जैसन रॉय, जॉनी बैरिस्टो, जो रूट, ऑइन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेट कीपर), मोइन अली, डेविड वेली, लियम प्लेंकेट, आदिल राशिद और मार्क वुड.
भारत - (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और यजुर्वेंद्र चहल.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
वनडे सिरीज़ का पहला मुक़ाबला भारत ने रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी की बदौलत अपने नाम कर लिया था. ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से क़रारी शिकस्त दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












