टी-20 मुक़ाबला: इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया

इमेज स्रोत, Getty Images
शुक्रवार को कार्डिफ़ के सोफ़िया गार्डन्स में दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया. तीन मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड ने 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.
भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर लिया.
इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल ने नाबाद 58 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. जॉनी बेयरस्टॉ ने 28 रन बनाए.
भारत की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट लिए. उन्होंने चार ओवरों में 36 रन ख़र्च कर दो विकेट निकाले जबकि भुवनेश्वर, हार्दिक पंड्या और युज़वेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.
पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराया था, लेकिन इस जीत के बाद तीन मैचों की सीरिज़ अभी एक-एक से बराबर है.

इमेज स्रोत, PA
कोहली-धोनी की जोड़ी ने बटोरे रन
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला लिया था. बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
दूसरे ओवर की आख़िरी गेंद पर रोहित शर्मा जेक बॉल की गेंद पर जॉस बटलर को कैच थमा बैठे. रोहित ने केवल पांच रन बनाए थे. इसके बाद शिखर धवन और के.एल. राहुल की जोड़ी ने रन जोड़ने की कोशिश की लेकिन पांचवें ओवर में धवन 10 रन बनाकर रन आउट हो गए.

इमेज स्रोत, AFP
धवन गए ही थे कि पांचवें ओवर की पांचवीं ही गेंद पर के.एल. राहुल कुल छह रन बनाकर लियाम प्लंकेट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उस समय टीम का कुल स्कोर 22 रन पर तीन विकेट था.
इसके बाद विराट कोहली और सुरेश रैना ने टीम की रन गति बढ़ाई. 13वें ओवर में सुरेश रैना 27 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए तब तक टीम का स्कोर कुल 79 रन था लेकिन इसके बाद कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने ख़ूब रन बटोरे.
18वें ओवर में कोहली 47 रन बनाकर कैच आउट हो गए और अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. धोनी के नाबाद 32 और हार्दिक पंड्या के नाबाद 12 रन की बदौलत भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 148 रन पहुंचा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












