विश्व कप फ़ुटबॉल की ये 20 ख़ास बातें जानते हैं

विश्व कप

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़ुटबॉल का विश्व कप, 2018 रूस में 14 जून से शुरू होने जा रहा है.

इस विश्व कप के शुरू होने से पहले हम आपको कुछ ऐसे तथ्यों और घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनसे आपको फ़ुटबॉल की दुनिया की बुनियादी बातें समझने में मदद मिलेगी.

1. यह फ़ुटबॉल का 21वां विश्व कप है.

2. पहला क्वॉलिफ़ायर 12 मार्च, 2015 को पूर्वी तिमोर और मंगोलिया के बीच खेला गया. पूर्वी तिमोर ने इसमें 5-1 से जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में पता चला कि तिमोर ने वैसे खिलाड़ियों को खेलने दिया जो योग्य नहीं थे. ऐसे में तिमोर जीत कर भी हार गया और जीत का सेहरा मंगोलिया सिर बंधा. हालांकि इस फ़ैसले में काफ़ी देरी हो चुकी थी तिमोर की टीम आगे बढ़ गई थी. ऐसे में मंगोलिया के पक्ष में होकर भी यह फ़ैसला कोई काम नहीं आया.

BBC
रूस

इमेज स्रोत, Getty Images

3. इस बार के विश्व कप में कुल 32 टीमें हैं और 2026 में के बाद से कुल 48 टीमें विश्व कप में भाग लेंगी.

4. आइसलैंड और पनामा पहली बार विश्व कप में खेलने जा रहे हैं.

5. ब्राज़ील एकमात्र देश है जिसने सारे विश्व कप खेले हैं और सबसे ज़्यादा पांच बार इस ख़िताब को अपने नाम किया. अगर इस बार जीतता है तो यह छठी जीत होगी.

6. जर्मनी इस बार ताक में है कि वो ब्राज़ील और इटली के बाद लगातार दो विश्व कप जीतने वाला देश बने. 1958 और 1962 में ब्राज़ील ने और 1934 और 1938 में इटली ने लगातार दो बार विश्व कप की ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा किया था.

7. जर्मनी पिछले तीन विश्व कप मैचों में से सबसे ज़्यादा गोल दागने वाला देश है. जर्मनी ने 2006 में 14, 2010 में 16 और 2014 में 18 गोल किए थे.

फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल कप

इमेज स्रोत, REUTERS/Mohamed Abd El Ghany

8. रूस के ओलेक सालेंको एक विश्व कप मैच में सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. ओलेक ने 1994 में कैमरून के ख़िलाफ़ पांच गोल किए थे.

9. पिछला विश्व कप क़रीब 3.2 अरब लोगों ने देखा था. यह लगभग दुनिया की आधी आबादी है.

10. जितने देशों ने अब तक विश्व कप जीता उनकी टीमों के कोच उसी देश के रहे हैं.

11. रूस (सोवियत संघ नहीं) विश्व कप में कभी ग्रुप स्टेज तक भी नहीं पहुंच पाया है. शायद इस बार उसके होमग्राउंड में खेलने का फ़ायदा मिले.

12. 2018 विश्व कप नाइज़ीरिया के लिए छठा विश्व कप होगा.

रूस

इमेज स्रोत, Getty Images

13. दक्षिण कोरिया 10वीं बार विश्व कप खेलने जा रहा है. इतनी बार कोई भी एशियाई देश फुटबॉल विश्व कप में क्वॉलिफ़ाई नहीं कर पाया है.

14. ईरान ने लगातार दो बार विश्व कप के लिए क्वॉलिफ़ाई किया है. ऐसा उसने पहली बार किया है.

15. आइसलैंड विश्व कप में क्वॉलिफ़ाई करने वाला सबसे छोटा देश है. इसकी आबादी महज तीन लाख, 34 हज़ार है. हालांकि आबादी का आकार मायने नहीं रखता. इसे आप भारत से समझ सकते हैं.

16. नीदरलैंड बिना जीते ज़्यादातर विश्व कप खेलने वाला देश है. लेकिन इस बार रूस में उसे खेलना का मौक़ा नहीं मिला.

17. 1958 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि इटली विश्व कप के लिए क्वॉलिफ़ाई नहीं कर पाया. इटली अब तक चार बार- 1934, 1938, 1982 और 2006 में विश्व कप जीत चुका है.

फ़ीफ़ा कप, फ़ुटबॉल विश्व कप

इमेज स्रोत, AIZAR RALDES/AFP/Getty Images

18. 1986 के बाद पहली बार अमरीका भी इस विश्व कप में क्वॉलिफ़ाई नहीं कर पाया.

19. यह पहली बार है जब टूर्नामेंट यूरोप और एशिया दोनों में खेला जा रहा है.

20. पनामा के राष्ट्रपति ने अपनी फ़ुटबॉल टीम के क्वॉलिफ़ाई करने पर 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय छट्टी की घोषणा कर दी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)