फ़ुटबॉल के मैदान पर भिड़ेंगे दोनों कोरियाई देश

इमेज स्रोत, EPA
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया शुक्रवार को आमने-सामने होंगे, लेकिन खेल के मैदान में.
दरअसल प्योंगयोंग के किम द्वितीय सुंग स्टेडियम में एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन वीमेंस कप के क्वालिफ़ाइंग मुक़ाबले में दक्षिण कोरियाई टीम, उत्तर कोरिया को चुनौती देगी.
उत्तर कोरिया को अपने घरेलू मैदान में खेलने का लाभ ज़रूर मिलेगा. वैसी रैंकिंग के लिहाज से भी उत्तर कोरियाई टीम का दबदबा मज़बूत है.
फ़ीफा महिला फ़ुटबॉल रैंकिंग में उत्तर कोरिया 10वें पायदान पर है जबकि दक्षिण कोरिया की रैंकिंग 17 है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस मौके पर दक्षिण कोरिया का राष्ट्रीय झंडा भी प्योंगयांग में फहराया जाएगा.
1990 के बाद ये पहला मौका है जब दोनों टीमें किसी फ़ुटबॉल मैच में आमने सामने होंगी.
1990 में दोनों देशों के बीच फ्रेंडली मैच, उत्तर कोरिया में ही खेला गया था, लेकिन उस वक्त मैच से पहले कोरियाई द्वीप का एक ही झंडा फहराया गया था और कोई भी राष्ट्रगान नहीं बजाया गया था.
दोनों देशों के आपसी रिश्ते बेहद तनावपूर्ण रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












