आईपीएल: फाइनल में मुंबई इंडियन्स, केकेआर आउट

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Twitter/Mumbai Indians

मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 10 के फ़ाइनल में जगह बना ली है.

आईपीएल 10 के शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुक़ाबले में मुंबई को केकेआर ने जीत के लिए 108 रन लक्ष्य दिया था. मुंबई ने ये लक्ष्य चार विकेट गंवाकर 15 वें ओवर में हासिल लिया.

फाइनल में रविवार को मुंबई का मुक़ाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से होगा. पुणे ने पहले क्वालिफायर में मुंबई को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई थी.

मुंबई के लिए नाबाद 45 रन बनाने वाले क्रुणाल पांड्या टॉप स्कोरर रहे. कप्तान रोहित शर्मा ने 26 रन बनाए. केरॉन पोलार्ड 9 रन बनाकर नाबाद रहे.

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

इमेज स्रोत, AFP

इसके पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और गेंदबाज़ों ने मुंबई के लिए जीत का रास्ता तैयार कर दिया.

दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने केकेआर के ओपनर क्रिस लेन को आउट कर दिया.

करण शर्मा ने पांचवें ओवर में दूसरे ओपनर सुनील नरेन को स्टंप्स करा दिया. वो सिर्फ दस रन बना पाए. अगले ओवर में बुमराह ने रॉबिन उथप्पा को पैवेलियन भेज दिया. उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया.

केकेआर टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

कप्तान गौतम गंभीर सिर्फ 12 रन बना सके. केकेआर ने पांचवां विकेट 31 रन के स्कोर पर गंवा दिया.

इसके बाद इशाक जग्गी और सूर्यकुमार यादव ने छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. सूर्यकुमार 31 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे. जग्गी ने 28 रन बनाए. केकेआर की पूरी टीम 18.5 ओवरों में 107 रन पर आउट हो गई.

मुंबई के लिए कर्ण शर्मा ने 16 रन देकर चार और बुमराह ने सात रन देकर तीन विकेट लिए. कर्ण शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)