आईपीएल: सुपरओवर में बुमराह का सुपर कमाल

इमेज स्रोत, AFP
आईपीएल के 35वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात लायन्स को हरा कर जीत हासित की है.
राजकोट में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन से मैच टाई हो गया था जिसके बाद सुपरओवर के ज़रिए फ़ैसला किया गया.
सुपरओवर में मुंबई इंडियन्स ने 11 रन बनाए और गुजरात लायन्स को 12 रनों की चुनौती दी. जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी के आगे गुजरात लायन्स केवल 6 रन ही बना पाई.

इमेज स्रोत, Getty Images
इससे पहले टॉस जीत कर गुजरात लायन्स ने बल्लेबाज़ी चुनी. टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए. टीम की तरफ से सबसे अधिक 48 रन ईशान किशन ने बनाए.
इसके बाद मैदान में उतरे मुंबई इंडियन्स के पार्थिव पटेल ने 44 गेंदों पर 70 रन जोड़े लेकिन टीम का कोई और खिलाड़ी अधिक देर तक मैदान पर टिक नहीं सका.
पूरी टीम 20 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट हो गई.
मुंबई इंडियन्स के कृणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने चार ओवर की गेंदबाज़ी में मात्र 14 रन दिए और तीन विकेट चटकाए.

इमेज स्रोत, AFP
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












