डेटिंग की स्विंग में फंसे क्रिकेटर भुवनेश्वर, दी सफ़ाई

भुवनेश्वर कुमार

इमेज स्रोत, Instagram

स्विंग गेंदबाज़ी में अपना जलवा दिखा चुके भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की एक अभिनेत्री के साथ डेटिंग की खबरों को कोरी अफवाह बताया है.

आईपीएल-10 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले भुवनेश्वर की टीम आईपीएल से बाहर हो गई है.

भुवनेश्वर ने दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार के साथ डेटिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

भुवनेश्वर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डालते हुए लिखा, "जो भी इन गलत अफवाहों को फैला रहा है कि मैं उन्हें डेट कर रहा हूं वो ये जान लें कि ये वो नहीं है. जब समय आएगा तो मैं खुद ही आपको उससे मिलवाऊंगा."

इंस्टाग्राम की तस्वीर

इमेज स्रोत, Instagram

दरअसल, 27 साल के भुवनेश्वर ने 11 मई को इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की थी जिसमें वो एक होटल में बैठे थे और फोटो की दूसरी तरफ का हिस्सा कटा हुआ था. भुवनेश्वर ने उस फोटो के साथ लिखा था, "डिनर डेट, पूरी तस्वीर जल्दी ही शेयर करूँगा."

भुवनेश्वर ने आईपीएल में 14 मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं और वो पर्पल कैप हासिल करने के प्रबल दावेदार हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)