पेशावर ज़ल्मी के नाम पीएसएल का फ़ाइनल

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के गद्दाफ़ी स्टेडियम में पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल पेशावर ज़ल्मी के नाम रहा.
पेशावर ज़ल्मी ने प्रतिद्वंद्वी टीम क्वेटा ग्लेडियेटर्स को 58 रनों से शिकस्त दी.

इमेज स्रोत, Getty Images
कड़ी सुरक्षा के बीच हुए इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी थी.
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पेशावल ज़ल्मी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 148 रन बनाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
पेशावर के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने 40 और कप्तान डैरेन सामी ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया.
क्वेटा के रियाद रयान ने 31 रन दे कर 3 और हसन ख़ान ने 34 रन दे कर 2 खिलाड़ियों को आउट किया.

इमेज स्रोत, Getty Images
जीत के लिए 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम तब मुश्किल में पड़ गई जब उसके 5 विकेट केवल 37 रन पर गिर गए.
बाद के खिलाड़ी भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 16.3 ओवर में 90 रन के योग पर पूरी टीम आउट हो गई.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्वेटा के सीन इर्विन ने 24 और कप्तान सरफराज़ अहमद ने 22 जबकि अनवर अली ने 20 रन जोड़े.
पेशावर के मोहम्मद असग़र ने 16 रन देकर 3 और हसन अली ने 13 रन दे कर 2 विकेट हासिल किए.












