अश्विन ने तोड़ा लिली का 36 साल पुराना रिकॉर्ड

इमेज स्रोत, Reuters
रविवार को स्पिन गेंदबाज आर अश्विन 45 टेस्ट मैच में 250 विकेट लेकर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं.
इसके साथ ही अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है.
डेनिस लिली ने ये रिकॉर्ड अपने 48वें मैच में बनाया था जबकि अश्विन ने करियर के 45वें टेस्ट में इस मुकाम को छुआ है.
हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन अश्विन का 250वां शिकार मेहमान टीम के कप्तान मुशफ़िकुर रहीम बने.

इमेज स्रोत, BCCI Twitter
अश्विन के इस रिकॉर्ड की अहमियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि डेनिस लिली का रिकॉर्ड 36 साल बाद टूटा है.
इस मैच के पहले अश्विन के खाते में 248 विकेट थे, लेकिन हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन शकीब अल हसन के विकेट के साथ वे 249 के आंकड़े तक पहुंचे.
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 250 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 51 टेस्ट खेलने पड़े थे.
वकार यूनुस ने भी 51वें टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ और भारत में अनिल कुंबले ने इस उपलब्धि को पाने के लिए 55 टेस्ट खेले.
भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद टेस्ट में पहली पारी में भारत के 687 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम 388 रन पर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश की तरफ़ से कप्तान मशफ़िकुर ने 127 रन की अच्छी पारी खेली.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















