जब मधुमक्खियों ने रोका दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका का क्रिकेट मैच

जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका एकदिवसीय मैच

इमेज स्रोत, AFP

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच शनिवार को तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच मधुमक्खियों के कारण बीच में ही रोकना पड़ा.

जोहानसबर्ग में खेले जा रहे इस मैच में तब श्रीलंका की पारी चल रही थी.

जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका एकदिवसीय मैच

इमेज स्रोत, AP

मधुमक्खियों ने एक नहीं दो-दो बार मैच में रुकावट डाली.

जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका एकदिवसीय मैच

इमेज स्रोत, Reuters

खिलाड़ियों को ज़मीन पर ही लेट जाना पड़ा.

आखिर में 27वें ओवर में खेल को आधिकारिक रूप से रोक देना पड़ा.

तब श्रीलंका ने 4 विकेट पर 117 रन बना लिए थे.

जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका एकदिवसीय मैच में मधुमक्खियां

इमेज स्रोत, Reuters

ग्राउंड स्टाफ को बुलाया गया. उन्होंने मधुमक्खियों को भगाने के लिए आग बुझाने वाले यंत्र की मदद ली.

मगर इससे भी बात नहीं बनी. फिर मधुमक्खी पकड़ने वाले को बुलाना पड़ा. उनकी मदद से ही उन्हें मैदान से हटाया जा सका.

जोहानसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेले जा रहे मैच को एक घंटे बाद फिर से शुरू किया जा सका.

यह मैच दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीत लिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)