विलुप्त हो रही है जंगली मधुमक्खियां

इमेज स्रोत,
- Author, हेलेन ब्रिग्स
- पदनाम, बीबीसी पर्यावरण संवाददाता
यूरोप में पाई जानी वाली जंगली मधुमक्खियों की करीब हर 10 में से एक प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है.
इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ़ नेचर (आईयूसीएन) की ओर से तैयार किए यूरोपियन रेड लिस्ट में पाया गया है कि मधुमक्खियों की 2000 प्रजातियों में से 9.2 फ़ीसदी प्रजाति विलुप्त होने के ख़तरे से जूझ रही है.
ख़तरा

इमेज स्रोत, nadine mitschunas
आने वाले वक्त में और पांच फ़ीसदी प्रजातियों के ऊपर विलुप्त होने का ख़तरा मंडराने वाला है.
यह ख़तरा अंधाधुंध खेती, कीटनाशकों के उपयोग, शहरी विकास और जलवायु परिवर्तन के कारण पैदा हुआ है.
आईयूसीएन के ग्लोबल स्पेसीज प्रोग्राम के जीन क्रिस्टोफ़ वेई का कहना है कि यूरोप में जंगली मधुमक्खियों पर अब तक हुए मूल्यांकन में यह सबसे बेहतर थी लेकिन विशेषज्ञता और संसाधनों की कमी की वजह से यह जानकारी अधूरी है.
उन्होंने बताया, " मधुमक्खियां फसलों के परागण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. इसलिए हमें भविष्य में इससे संबंधित और शोधों की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि इनकी घटती तदाद को रोकी जा सकें. "
चुकानी पड़ेगी क़ीमत

इमेज स्रोत, katherine baldock
अध्ययन में इस बात का भी उल्लेख है कि पर्यावरण पर पड़ने वाले कई तरह के दबावों की वजह से भी छत्ते और जंगलों में मधुमक्खियों की तदाद कम हो रही है.
कीटों की मदद से होने वाले परागण हर साल यूरोपियन यूनियन को 15 खरब यूरो का लाभ होता है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ परागण में मदद पहुंचाने वाली कीटों की तदाद बढ़ाने से वन्य जीवन, ग्रामीण इलाकों और खाद्य उत्पादकों को लाभ मिलेगा.
पर्यावरण, समुद्री मामलों और मत्स्य पालन के लिए यूरोपीयन यूनियन के कमीश्नर कैरमीनु वेला का कहना है, "हमारे जीवन की गुणवत्ता और हमारा भविष्य प्रकृति से मिलने वाली मुफ्त की चीजों पर निर्भर है. "
उनका कहना है, " अगर हम समय रहते जंगली मधुमक्खियों की घटती आबादी पर ध्यान नहीं दिए तो हमें इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी. "
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












