आवारा भौरें जो हौले-हौले...

बीस हज़ार से ज़्यादा प्रजातियों के भौरें और अनाज के उत्पादन में इनकी बड़ी भूमिका. ये जितने अहम हैं इनकी दुनिया भी उतनी ही अजीबोग़रीब है.

एगापोस्टेमॉन स्प्लेंडेंस. अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे इंवेटरी एंड मॉनीटरिंग प्रोग्राम, कैटर न्यूज़ एजेंसी
इमेज कैप्शन, अमरीकी जियोलॉज़िकल सर्वे ने भौरों पर किए गए एक शोध के दौरान पाया कि इनके रंगों में ग़ज़ब की विविधता होती है. भौरों के आवास और उन पर नज़र रखने के सिलसिले में ये देखने में आया कि इन कीड़ों का रंग नीले से लेकर हरा तक होता है. कुछ पर धारियाँ होती हैं और कुछ पर नहीं भी. कुछ बड़े आकार के होते हैं और कुछ चावल के दाने जितने छोटे. (तस्वीर एगापोस्टेमॉन स्प्लेंडेंस की.)
ओस्मिया डिस्टिंक्टा. अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे इंवेटरी एंड मॉनीटरिंग प्रोग्राम, कैटर न्यूज़ एजेंसी
इमेज कैप्शन, अकेले उत्तरी अमरीका में ही भौरों की चार हजार से ज्यादा प्रजातियाँ हैं. दुनिया भर में भौरों की तकरीबन 20 हज़ार प्रजातियाँ अस्तित्व में हैं. "बी इन्वेंटरी एंड मॉनीटरिंग लैब" (बीएमआईएल) ने इन कीटों को पकड़ने और उनके अध्ययन में 10 साल लगाए. इस शोध का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है (ओस्मिया डिस्टिंक्टा).
एगापोस्टेमन एंग्लेलिकस, नर. अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे इंवेटरी एंड मॉनीटरिंग प्रोग्राम, कैटर न्यूज़ एजेंसी
इमेज कैप्शन, भौरों के अध्ययन दल की अगुवाई कर रहे सैम ड्रोएग ने बताया कि भौरों की हर तस्वीर को तैयार करने के लिए 20 से 300 तस्वीरों को मिलाया गया था. भौरों की ये तस्वीरें अलग अलग दूरियों से ली गई थीं (एगापोस्टेमॉन एंजेलिकस, नर).
मेगाशिले लैनेटा, मादा. अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे इंवेटरी एंड मॉनीटरिंग प्रोग्राम, कैटर न्यूज़ एजेंसी
इमेज कैप्शन, भौरें न केवल हमारे पारिस्थितिकी तंत्र की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं बल्कि धरती पर जीवन के उत्पत्ति के इतिहास में ये सबसे जटिल जीवित प्राणी भी हैं (मेगाशिले लैनेटा, मादा).
हैलीक्टस लिगेटस, मादा. अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे इंवेटरी एंड मॉनीटरिंग प्रोग्राम, कैटर न्यूज़ एजेंसी
इमेज कैप्शन, भौरें अगर झुंड में हों तो वे बेहद ताकतवर और अहम हो जाते हैं. दुनिया की 75 फीसदी खाद्यान्न फसलों का परागण इन्हीं की वजह से होता है (हैलीक्टस लिगेटस, मादा).
ऑगोक्लोरेला औराटा, मादा. अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे इंवेटरी एंड मॉनीटरिंग प्रोग्राम, कैटर न्यूज़ एजेंसी
इमेज कैप्शन, अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है, "भौरें टुंड्रा प्रदेशों से लेकर मरूस्थल तक में पाये जाते हैं. नर और मादा अक्सर अलग-अलग दिखाई देते हैं. इनके रहने की जगह खोजने में हमेशा ही मुश्किल पेश आती है और कई प्रजातियाँ तो कभी-कभार ही दिखाई देती हैं" (ऑगोक्लोरेला औराटा, मादा).
एंथोफोरा ट्राइकलर, नर. अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे इंवेटरी एंड मॉनीटरिंग प्रोग्राम, कैटर न्यूज़ एजेंसी
इमेज कैप्शन, बीएमआईएल ने अपने अध्ययन में इस बात की भी जानकारी दी है कि उत्तरी अमरीका में पाए जाने वाले इन कीटों की पहचान किस तरह से की जाए (एंथोफोरा ट्राइकलर, नर).
पेरडिता लुटेओला, मादा. अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे इंवेटरी एंड मॉनीटरिंग प्रोग्राम, कैटर न्यूज़ एजेंसी
इमेज कैप्शन, बीएमआईएल की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. इस संस्था ने भौरों पर किए गए अध्ययन को एक किताब की शक्ल दी है, "दी वेरी हैंडी मैनुअलः हाउ टू कैच एंड आइडेंटीफाई बीज़ एंड मैनेज अ कलेक्शन." (पेरडिटा ल्यूटेओला, मादा)