ड्यूरेक्स के 'बैंगन फ्लेवर' कंडोम पर कहकहे

इमेज स्रोत, Other
कंडोम निर्माता कंपनी ड्यूरेक्स ने जैसे ही बैंगन फ़्लेवर कंडोम बाज़ार में उतारने की बात कही सोशल मीडिया पर हंसी-मज़ाक का दौर शुरू हो गया.
ड्यूरेक्स ग्लोबल ने ट्वीट किया, "ब्रेकिंग न्यूज़, हम लॉन्च कर रहे हैं रोमांचक बैंगन फ़्लेवर कंडोम."
इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
@cookywook नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "मैंने 'ब्रेकिंग न्यूज़' शब्द का इससे बुरा इस्तेमाल पहले कभी नहीं देखा."

इमेज स्रोत, Other
संत मिथुन नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "अब टिंडा फ़्लेवर कब उतार रहे हो बाज़ार में."
@hasanshah0 ट्विटर हैंडल से लिखा गया, "शाकाहारी लोगों के लिए ये है ड्यूरेक्स की सौगात."
@hasanshah0 ने लिखा, "आज रात को मैंने बैंगन का भर्ता खाने की प्लानिंग की थी. लेकिन अब नहीं खा सकता."

इमेज स्रोत, Other
हालांकि बाद में ड्यूरेक्स ने एक और ट्वीट कर साफ़ किया, "आप लोगों ने सही समझा. बैंगन फ़्लेवर का कोई कंडोम नहीं है. लेकिन इस फ़्लेवर की इमोजी बनाने में क्या आपत्ति है. इमोजी बनाने वालों को ऐसी कोई इमोजी ज़रूर बनानी चाहिए."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












