सोशल: 'कर्म नहीं, कर्ण से हारी शाहरुख ख़ान की टीम'

ट्विटर

इमेज स्रोत, MUMBAI INDIANS, TWITTER

IPL-10 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा.

मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 6 विकेट से हराया. मैच के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह और कर्ण शर्मा.

कर्ण शर्मा ने मैच में चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. बुमराह ने 2.3 और कर्ण ने 4 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की. जिसके चलते कोलकाता की टीम सिर्फ 107 रन बना पाई.

ट्विटर

इमेज स्रोत, MUMBAI INDIANS, TWITTER

कर्ण ने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए. ये आईपीएल प्लेऑफ में एक रिकॉर्ड है.

लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.3वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की. अब आईपीएल का फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र की दो टीमों के बीच होगा.

बुमराह और कर्ण की परफॉर्मेंस की सोशल मीडिया पर भी चर्चा है. पढ़िए क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

@Sarcasticdudee ने लिखा, ''कोलकाता के पावर प्ले का सबसे कम और ज्यादा स्कोर बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रहा. क्या ये कर्मा है? नहीं, कर्ण शर्मा!''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

चेतन नरूला ने ट्वीट किया, ''अगर सेलेक्शन कमेटी की बैठक सोमवार को हो तो ट्विटर कर्ण शर्मा की परफॉर्मेंस देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुन लेगा.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

@coolfunnytshirt लिखते हैं, ''शाहरुख ने कहा- शर्म करो, बेहद खराब परफॉर्मेंस. गंभीर बोले- तुम भी शर्म करो. दिलवाले, फैन और रईस के बाद तुम ऐसा कैसे कह सकते हो.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

@Sangy_Sagnik लिखते हैं, ''मैच में हार देखते हुए गंभीर और कोलकाता के फैन्स बारिश का इंतज़ार करते हुए.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)