BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 दिसंबर, 2007 को 09:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टेस्टोस्टेरॉन बनाता है पुरुषों को चुलबुला
मज़ाकिया
शोध संकेत देते हैं कि पुरुष दूसरों को उपहास का पात्र बनाकर आक्रामकता से मज़ाक करते हैं
पुरुषों का स्वभाव प्राकृतिक रूप से महिलाओं से ज़्यादा चुलबुला होता है और ताज़ा खोज बताती हैं कि इसका कारण पुरुषों में मौजूद टेस्टोस्टेरॉन हारमोन है.

नॉरफ़ॉक एंड नॉरविक विश्वविद्यालय अस्पताल के प्रोफ़ेसर सैम शुस्टर का कहना है, “पुरुष महिलाओं की अपेक्षा ज़्यादा दिल्लगी करते हैं और उनके मज़ाक ज़्यादा उग्र भी हो सकते हैं.”

शोध करने वाले डॉक्टर ने अपने प्रयोग के दौरान एक पहिए वाली अनोखी साइकिल चलाकर इस बात का अंदाज़ा लगाना चाहा कि उनकी मज़ाकिया रुचि के प्रति महिलाओं और पुरुषों की प्रतिक्रिया कैसी है.

उन्होंने ब्रिटेन के मेडिकल पत्र को बताया, “महिलाएं इसको बढ़ावा देते और तारीफ़ करते हुए देखी गईं जबकि पुरुष इसका मज़ाक बनाते देखे गए. युवा पुरुषों को ज़्यादा आक्रामक पाया गया.”

पहले के प्रयोगों से भी ऐसे संकेत मिलते हैं जिससे स्पष्ट होता है कि महिलाओं और पुरुषों के मज़ाक करने और मज़ाक पर महिलाओं और पुरुषों की प्रतिक्रिया में अंतर पाया जाता है.

महिलाएं पुरुषों से कम मज़ाक करती हैं. पुरुष कॉमेडियनों की संख्या भी महिलाओं से ज़्यादा हैं.

आक्रामक और मज़ाकिया

शोध संकेत देते हैं कि पुरुष दूसरों को उपहास का पात्र बनाकर ज़्यादा आक्रामकता से मज़ाक करते हैं.

प्रोफ़ेसर शुस्टर मानते हैं कि पुरुष हॉरमोन के प्रभाव से विकसित आक्रामकता से ही मज़ाक उत्पन्न होता है.

उन्होंने टाइन की न्यूकासल स्ट्रीट पर करीब 400 लोगों से अपनी एकपहिया साइकिल पर चलने वाली मज़ेदार बात कर उनकी प्रतिक्रियाओं को कलमबद्ध किया.

क़रीब आधे लोगों ने शब्दों में जवाब दिया– जिनमें ज़्यादातर पुरुष थे. महिलाओं में बहुत कम ने मज़ाकिया जवाब दिए. जबकि 75 फ़ीसदी पुरुषों ने दिल्लगी की- जैसे ज़्यादातर ने चीख कर कहा, “पहिया खो गया है क्या?”

नीचा दिखाने की कोशिश

कई बार पुरुषों की चुटकी नीचा दिखाने के लिए उपहासपूर्ण भी होती. कार में बैठे युवा पुरुष खासतौर पर आक्रामक होते. वे अपनी खिड़की खोलकर ऊंची आवाज़ में गालियां देते हुए निकल जाते.

 शुरूआती आक्रामकता धीरे-धीरे ज़्यादा गूढ़ और परिष्कृत चुटकुले में बदल जाती है. यानी मज़ाक आक्रामकता को छिपा लेता है.
प्रोफ़ेसर सैम शुस्टर

इस तरह का व्यवहार बूढ़े लोगों की ओर से कम ही होता था जबकि प्रशंसापूर्ण चुटकी लेने वालों में महिलाएं ज़्यादा थीं.

प्रोफ़ेसर शुस्टर ने कहा, “एक पहिए वाली साइकिल का विचार मूलभूत रूप से मज़ाकिया था और इसे और परिणामों की ज़रूरत नहीं थी.”

वे कहते हैं, “इसका सबसे आसान जवाब टेस्टोस्टेरॉन जैसे पुरुष हॉरमोन का प्रभाव है.”

प्रोफ़ेसर शुस्टर का दावा है कि शुरूआती आक्रामकता धीरे-धीरे ज़्यादा गूढ़ और परिष्कृत चुटकुले में बदल जाती है. यानी मज़ाक आक्रामकता को छिपा लेता है.

डॉक्टर निक नीव नॉर्थम्ब्रिया विश्वविद्यालय में मनोविज्ञानी हैं जो शरीर पर टेस्टोस्टेरॉन के व्यवहार और मनोवैज्ञानिक प्रभावों के बारे में अध्ययन कर रहे हैं.

उनका मानना है कि पुरुष आक्रामक होकर प्रतिक्रिया कर सकते हैं क्योंकि उन्हें एक पहिए वाली साइकिल पर चलने वाला दूसरा पुरुष डर की तरह लगता है जो महिलाओं का ध्यान उनकी तरफ़ से हटाकर अपनी तरफ़ खींच सकता है.

उनके अनुसार, “यह युवा पुरुषों के लिए चुनौती भरा है और यह मुझे आश्चर्यचकित करने वाला नहीं लगता कि उनकी प्रतिक्रिया ज़्यादा धमकी भरी होती है.”

इससे जुड़ी ख़बरें
अब आएगी मर्दों के लिए गोली
30 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>