|
महिलाएँ सुरक्षित ड्राइवर क्यों? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अक्सर देखने में आता है कि महिलाएँ कोई भी काम पुरुषों के मुक़ाबले ज़्यादा ज़िम्मेदारी से करती हैं और ड्राइविंग यानी कार वग़ैरा चलाने में भी उनकी यह ज़िम्मेदारी झलकती है. भला इसकी क्या वजह हो सकती है? अब वैज्ञानिकों का कहना है कि महिलाओं में जो ख़ास तरह का हार्मोन ओएस्ट्रोजन होता है वह नए नियम सीखने में उनकी क्षमता पुरुषों के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा बढ़ा देता है. ब्रिटेन के ब्रेडफ़र्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने लंदन में हुई एक संगोष्ठि में बताया कि जिन कामों में लचीलेपन की ज़रूरत होती है उनमें महिलाओं कि तरह पुरुषों से बाज़ी मार ले जाती हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार किसी महिला में ओएस्ट्रोजन का स्तर किसी तरह की कुशलता हासिल करने में उनके मस्तिष्क की सक्रियता का हिस्सा हो सकता है. वैज्ञानिकों ने 18 से 35 साल के बीच की उम्र के 43 पुरुषों और महिलाओं से अपने शोध कार्य में पूछताछ की और ऐसे सवाल पूछे जिनसे उनकी कुशलता का पता चल सके. इनमें नियम सीखने, ध्यान केंद्रित करने, योजना बनाने और वाहन नियंत्रण की कुशलता शामिल थीं. किसी एक स्थिति से दूसरी स्थिति पर ध्यान बदलने की कला में महिलाओं को पुरुषों के मुक़ाबले ज़्यादा निपुण पाया गया और इसी कुशलता की वजह से ड्राइविंग और पढ़ने-लिखने जैसे रोज़मर्रा जैसे काम उनके लिए आसान और ज़्यादा सुरक्षित बन जाते हैं. इस अध्ययन से शायद इस पहेली का उत्तर मिल सके कि स्कूल में लड़कों के मुक़ाबले लड़कियाँ पढ़ाई में अपना ध्यान केंद्रित करने में ज़्यादा कामयाब क्यों हो जाती हैं, और यही सिद्धांत ड्राइविंग पर भी लागू होता है. विरोधाभास हालाँकि इससे पहले के अध्ययनों में यह भी कहा गया था कि हो सकता है कि कुछ महिलाएँ नक्शा पढ़ने और वाहनों को किसी ख़ास स्थान पर खड़ा करने जैसे कामों में मुश्किल महसूस करती हों और इसकी वजह टेस्टोस्टेरोन नामक हार्मोन की कम मात्रा बताया गया था. कार चालन पर एक किताब लिखने वाले डॉक्टर पीटर मार्श का कहना था कि स्टीयरिंग संभालने की कला में पुरुष और महिलाओं में कुछ मूलभूत अंतर होते हैं. डॉक्टर पीटर मार्श का कहना है कि पुरुषों में ख़तरा उठाने, किसी कार का पीछा करने और रोमांच हासिल करने की प्रवृत्ति होती है जबकि महिलाओं में सुरक्षित और चौकन्ने होकर ड्राइविंक की आदत पाई जाती है. | इससे जुड़ी ख़बरें कोशिश! कोशिश!! कोशिश!!!15 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||