BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 अक्तूबर, 2006 को 13:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब आएगी मर्दों के लिए गोली
शुक्राणु
दवा शुक्राणु विकास की प्रक्रिया को रोक देगी
वैज्ञानिक पुरूषों के शरीर में शुक्राणु बनने की प्रक्रिया को रोकने के लिए शोध कर रहे हैं और अगर ये प्रयास सफल रहे तो जल्द ही बाजार में मर्दों के लिए गर्भनिरोधक गोली उपलब्ध होगी.

वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसी दवा तैयार की जा सकती है जो शुक्राणुओं के बनने की प्रक्रिया को रोक दे.

चूहों पर किए गए परीक्षणों से पता चला है कि शुक्राणु बनाने वाली कोशिकाओं में अवरोध पैदा करने पर चूहों की प्रजनन क्षमता समाप्त हो गई.

अमरीका और इटली के शोधकर्ताओं का कहना है कि अपने प्रयोग में उन्होंने दवा की बहुत कम मात्रा इस्तेमाल की और पाया कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

लेकिन उन्होंने 'नेचर मेडिसिन' को बताया कि यह देखना अभी बाक़ी है कि क्या मर्दों पर भी ये दवा इतनी ही असरदार साबित होगी.

ख़तरा

पुरुषों में इस दवा को आजमाने के ख़तरे भी कम नहीं हैं. दरअसल, यदि शुक्राणु बनने की प्रक्रिया में शामिल कोशिकाओं के बीच का संपर्क टूट जाता है तो पुरुष की प्रजनन क्षमता स्थायी रूप से प्रभावित हो सकती है.

 यह वाकई बहुत उत्साहवर्धक है. हार्मोन्स से छेड़छाड़ किए बिना दवा की मदद से गर्भनिरोधक तैयार करना शानदार विकल्प है
डा रिचर्ड एंडरसन, शोधकर्ता, एडिनबरा विश्वविद्यालय

इस शोध में हाल ही में विकसित ऐसी दवा 'एडजुडिन' का प्रयोग किया गया जो विकसित हो रहे शुक्राणु का विकास रोक देता है लेकिन एडजुडिन की अधिक मात्रा को विषैला माना जाता है.

इंग्लैंड में पुरुषों के लिए हार्मोन गर्भनिरोधक के शोध में जुटे एडिनबरा विश्वविद्यालय के डा रिचर्ड एंडरसन ने कहा, "यह वाकई बहुत उत्साहवर्धक है. हार्मोन्स से छेड़छाड़ किए बिना दवा की मदद से गर्भनिरोधक तैयार करना शानदार विकल्प है."

लेकिन उन्होंने आशंका व्यक्त की कि इस दवा का हानिकारक प्रभाव भी हो सकता है.

वैसे अभी यह शोध शुरूआती चरण में है और हानिरहित पुरूष गर्भनिरोधक तैयार होने में वर्षों लग सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
देर हुई तो.....
16 दिसंबर, 2005 | विज्ञान
'मोबाइल घटा रहा है मर्दानगी'
25 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>