|
अब आएगी मर्दों के लिए गोली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वैज्ञानिक पुरूषों के शरीर में शुक्राणु बनने की प्रक्रिया को रोकने के लिए शोध कर रहे हैं और अगर ये प्रयास सफल रहे तो जल्द ही बाजार में मर्दों के लिए गर्भनिरोधक गोली उपलब्ध होगी. वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसी दवा तैयार की जा सकती है जो शुक्राणुओं के बनने की प्रक्रिया को रोक दे. चूहों पर किए गए परीक्षणों से पता चला है कि शुक्राणु बनाने वाली कोशिकाओं में अवरोध पैदा करने पर चूहों की प्रजनन क्षमता समाप्त हो गई. अमरीका और इटली के शोधकर्ताओं का कहना है कि अपने प्रयोग में उन्होंने दवा की बहुत कम मात्रा इस्तेमाल की और पाया कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. लेकिन उन्होंने 'नेचर मेडिसिन' को बताया कि यह देखना अभी बाक़ी है कि क्या मर्दों पर भी ये दवा इतनी ही असरदार साबित होगी. ख़तरा पुरुषों में इस दवा को आजमाने के ख़तरे भी कम नहीं हैं. दरअसल, यदि शुक्राणु बनने की प्रक्रिया में शामिल कोशिकाओं के बीच का संपर्क टूट जाता है तो पुरुष की प्रजनन क्षमता स्थायी रूप से प्रभावित हो सकती है. इस शोध में हाल ही में विकसित ऐसी दवा 'एडजुडिन' का प्रयोग किया गया जो विकसित हो रहे शुक्राणु का विकास रोक देता है लेकिन एडजुडिन की अधिक मात्रा को विषैला माना जाता है. इंग्लैंड में पुरुषों के लिए हार्मोन गर्भनिरोधक के शोध में जुटे एडिनबरा विश्वविद्यालय के डा रिचर्ड एंडरसन ने कहा, "यह वाकई बहुत उत्साहवर्धक है. हार्मोन्स से छेड़छाड़ किए बिना दवा की मदद से गर्भनिरोधक तैयार करना शानदार विकल्प है." लेकिन उन्होंने आशंका व्यक्त की कि इस दवा का हानिकारक प्रभाव भी हो सकता है. वैसे अभी यह शोध शुरूआती चरण में है और हानिरहित पुरूष गर्भनिरोधक तैयार होने में वर्षों लग सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पुरुष परिवार नियोजन के लिए इंजेक्शन 07 अप्रैल, 2005 | विज्ञान देर हुई तो.....16 दिसंबर, 2005 | विज्ञान 'मोबाइल घटा रहा है मर्दानगी'25 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान गर्मियों में पैदा माँओं के बच्चे कम29 अप्रैल, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||