BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 मार्च, 2006 को 01:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंगल मिशन में बड़ी कामयाबी
एमआरओ
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अधिकारियों ने कहा है कि मंगल ग्रह अभियान के लिए जो यान भेजा गया था उसने इस ग्रह की कक्षा में ख़ुद को स्थापित कर लिया है जिसे एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है.

अब यहाँ से यह यान मंगल ग्रह पर की सतह का परीक्षण कर सकेगा जिसमें अतीत में पानी या जीवन होने के चिन्हों का जाँच-पड़ताल भी शामिल है.

बीबीसी के विज्ञान मामलों के संवाददाता पल्लब घोष का कहना है कि नासा के नियंत्रण केंद्र पर इस ख़बर के बाद बड़ी राहत और उत्साह का माहौल था.

इस मिशन का सबसे ख़तरनाक हिस्सा अब पूरा हो गया है. क़रीब तीस करोड़ मील का सफ़र तय करने के बाद इस यान एमआरओ ने ख़ुद को मंगल ग्रह की कक्षा में स्थापित कर लिया है जहाँ से वह परिक्रमा कर सकेगा.

अब मंगल ग्रह की सतह की जाँच-पड़ताल के लिए उसका काम काफ़ी आसान होगा.

इससे पहले के मिशन इस स्तर पर आकर ही नाकाम हो चुके हैं. अगले छह महीनों के दौरान यह यान अपनी कक्षा का दायरा आहिस्ता-आहिस्ता कम करेगा ताकि मंगल ग्रह के ज़्यादा नज़दीक पहुँचकर वैज्ञानिक जाँच-पड़ताल कर सके.

नवंबर 2006 तक यह यान मंगल ग्रह की सतह की साफ़ तस्वीरें भेजने में कामयाब हो सकेगा.

इस मिशन का उद्देश्य यह पता लगाना है कि मंगल ग्रह सदियों में किस तरह से बदला है और उस पर क्या कभी पानी या जीवन रहा है, क्या वहाँ कभी नदियाँ, समुद्र रहे हैं और वहाँ का मौसम वग़ैरा कैसा रहा है.

यह यान भविष्य में भेजे जाने वाले मिशन यानों के लिए स्थापित करने के स्थानों का भी पता लगाएगा और प्रकृति के एक बड़े रहस्य से कुछ पर्दा उठा सकेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
शटल कार्यक्रम बंद नहीं होगा
07 फ़रवरी, 2006 | विज्ञान
यूरोप का शुक्र मिशन शुरू
09 नवंबर, 2005 | विज्ञान
मंगल ग्रह धरती के क़रीब आया
29 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>