|
मंगल ग्रह धरती के क़रीब आया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वैज्ञानिकों के अनुसार मंगल ग्रह रविवार को धरती के बहुत क़रीब आ रहा है और अगले पूरे महीने इसे साफ़-साफ़ देखा जा सकेगा. रविवार की सुबह मंगल ग्रह हमारी धरती से मात्र 4.31 करोड़ मील दूर होगा. खगोलविदों का कहना है कि अगले 13 वर्षों तक लाल ग्रह धरती के इतना क़रीब नहीं आएगा. उल्लेखनीय है कि अगस्त 2003 में मंगल और क़रीब आया था. तब धरती से इसकी दूरी मात्र 3.46 करोड़ मील ही रह गई थी यानी 60 हज़ार वर्षों में सबसे कम दूरी. लेकिन तब क्षितिज के ज़्यादा पास होने के कारण धरती के वायुमंडल के असर में उसे उतना साफ़ नहीं देखा जा सका था. इस बार क्षितिज से अपेक्षाकृत दूर ऊँचाई पर होने के कारण माना जाता है कि मंगल ग्रह को उत्तरी गोलार्ध में अच्छी तरह देखा जा सकेगा. ब्रिटेन के रॉयल एस्ट्रोनोमिकल सोसायटी के पीटर बाँड के अनुसार यदि ढंग की दूरबीन हो तो लाल ग्रह की विश्वत रेखा के पास त्रिकोण आकार के काले धब्बे को भी देखा जा सकेगा जो कि सिरटिस मेजर के नाम से जाना जाता है. हालाँकि बाँड ने आगाह किया है कि मंगल के दक्षिणी गोलार्ध में इस समय गर्मी का मौसम है और वहाँ उड़ने वाली धूल की आँधियों के कारण उसकी सतह की तस्वीर धुँधली हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मंगल उम्मीद से कहीं अधिक सक्रिय ग्रह'21 सितंबर, 2005 | विज्ञान स्पिरिट ने मंगल की नई तस्वीरें भेजीं08 सितंबर, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||