अब स्टिल फ़ोटो में भी कांपेंगे आप

इमेज स्रोत, Massachusetts Institute of Technology

मैसेचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी (एमआईटी) ने स्टिल फ़ोटो में मौजूद आकृति को हिलाने, दबाने और उसके साथ छेड़छाड़ कर उसमें कंपन पैदा करने की तकनीक ढूंढ़ निकाली है.

इस तकनीक को इंटेरैक्टिव डायनीमिक वीडियो (आईडीवी) कहते हैं. इस तकनीक के इस्तेमाल में किसी विशेष कैमरे की ज़रूरत नहीं होती है.

एमआईटी ने कहा है कि इसके लिए ठहरे हुए सामान के वीडियो के एल्गोरिथ्म विश्लेषण का सहारा लिया गया है.

वीडियो गेम या फ़िल्म में विशेष प्रभाव डालने में यह क्रांतिकारी उपलब्धि है.

एमआईटी के कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशीयल इंटेलिजेंस लैबोरेट्री के पीएचडी स्टूडेंट एबे डेविस का कहना है, "इस तकनीक से किसी ठहरे हुए सामान के ऊपर होने वाले बाहरी व्यवहार को हम कैद करते हैं जो हमें वर्चुअल स्पेस में उनके साथ छेड़छाड़ करने में मदद करता है."

इमेज स्रोत, MIT

रिसर्च टीम का कहना है कि इससे पोकेमॉन गो जैसे वीडियो गेम को और असली अहसास वाला बनाया जा सकता है.

एमआईटी की टीम ने एक वीडियो रिलीज़ किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे पिकाचु और स्नोरलैक्स जैसे वीडियो गेम के कैरेक्टर आईडीवी तकनीक का इस्तेमाल करके वास्तविक दुनिया की चीज़ों के साथ छेड़छाड़ कर कंपन जैसा वर्चुअल अहसास हासिल कर सकते हैं.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर डग जेम्स ने बताया है कि आईडीवी तकनीक का इस्तेमाल एनिमेशन के विकल्प के तौर पर भी किया जा सकता है.

मान लीजिए एक पेड़ की स्टिल तस्वीर को आपने कैमरे में कैद किया है.

आप इस तस्वीर को माउस के कर्सर से आईडीवी के सहारे कंपन करा सकते हैं.

अहम बात ये है कि वास्तविक पेड़ में जिस तरह कंपन या खिंचाव पैदा होता है, वैसा ही कंपन या खिंचाव स्टिल फ़ोटो में भी हो सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)