वो पुरानी-सुहानी चीज़ें

कहते हैं 'ओल्ड इज़ गोल्ड', तो हमने अपने पाठकों से 'पुरानी तकनीक' थीम पर आधारित तस्वीरें मंगाईं. इनमें से कुछ चुनिंदा तस्वीरों को आप भी देखें.

फ़िल क्लेरी की इस तस्वीर में एक कपबोर्ड पर बनी डिवाइस दिखाई दे रही है. आज हमें शायद ही ऐसी किसी डिवाइस के बारे में पता हो.
इमेज कैप्शन, फ़िल क्लेरी की इस तस्वीर में एक कपबोर्ड पर बनी डिवाइस दिखाई दे रही है. आज हमें शायद ही ऐसी किसी डिवाइस के बारे में पता हो.
रॉजर हावा ने इस तस्वीर के साथ लिखा: पुरानी तकनीक समय के साथ गुम होने लगती हैं. ऐसे में मेरे बेटे ने पुराने अल्बम और रिकॉर्ड प्लेयर की तस्वीरें कुछ इस तरह खींचीं. यह तस्वीर तब ली गई थी, जब मैं अपनी सभी अल्बम लंदन से दुबई ले गया था.
इमेज कैप्शन, रॉजर हावा ने इस तस्वीर के साथ लिखा: पुरानी तकनीक समय के साथ गुम होने लगती हैं. ऐसे में मेरे बेटे ने पुराने अल्बम और रिकॉर्ड प्लेयर की तस्वीरें कुछ इस तरह खींचीं. यह तस्वीर तब ली गई थी, जब मैं अपनी सभी अल्बम लंदन से दुबई ले गया था.
हाल में उत्तरी डेवन की यात्रा के दौरान हमने कुछ बेहद पुरानी तकनीकों को देखा - बारबरा वेबर
इमेज कैप्शन, हाल में उत्तरी डेवन की यात्रा के दौरान हमने कुछ बेहद पुरानी तकनीकों को देखा - बारबरा वेबर
काउंटी डरहम के बीमिश म्यूज़ियम में आज भी भाप से चलने वाली रेलगाड़ी पफ़िंग बिली का एक नमूना लगातार चलाया जाता है - बिल रीड्स
इमेज कैप्शन, काउंटी डरहम के बीमिश म्यूज़ियम में आज भी भाप से चलने वाली रेलगाड़ी पफ़िंग बिली का एक नमूना लगातार चलाया जाता है - बिल रीड्स
फिलिप रग: मैंने यह तस्वीर अप्रैल में लोई के पास मंकी सेंक्चुरी में खींची. मैं इस मैक कंप्यूटर को देखकर इसलिए भी काफ़ी खुश हुआ क्योंकि जब मैंने काम शुरू किया था, तब मेरे कार्यालय में इसे अत्याधुनिक माना जाता था.
इमेज कैप्शन, फिलिप रग: मैंने यह तस्वीर अप्रैल में लोई के पास मंकी सेंक्चुरी में खींची. मैं इस मैक कंप्यूटर को देखकर इसलिए भी काफ़ी खुश हुआ क्योंकि जब मैंने काम शुरू किया था, तब मेरे कार्यालय में इसे अत्याधुनिक माना जाता था.
यह ब्लैक नाइट रॉकेट अब स्कॉटलैंड के नेशनल म्यूज़ियम में है- डेविड डेगान
इमेज कैप्शन, यह ब्लैक नाइट रॉकेट अब स्कॉटलैंड के नेशनल म्यूज़ियम में है- डेविड डेगान
गुणाभाग का यह पुराना तरीका है- एंथनी क्लार्क
इमेज कैप्शन, गुणाभाग का यह पुराना तरीका है- एंथनी क्लार्क
यह तस्वीर वुडब्रिड स्थित मेरे माता-पिता के घर में ली गई - एडवर्ड मॉर्टिमर
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर वुडब्रिड स्थित मेरे माता-पिता के घर में ली गई - एडवर्ड मॉर्टिमर
मुझे सफ़ाई के दौरान पुराने गेम, पेन, स्पेक्ट्रम और काग़ज़ मिले. अब इनकी जगह आईपैड ने ले ली है. समय कितना बदल गया है- स्टीवन मैकलेलान
इमेज कैप्शन, मुझे सफ़ाई के दौरान पुराने गेम, पेन, स्पेक्ट्रम और काग़ज़ मिले. अब इनकी जगह आईपैड ने ले ली है. समय कितना बदल गया है- स्टीवन मैकलेलान
माराक्केश के एक बाजार में पुराने कैमरे - इलाना टायलर-रुबिनस्टीन
इमेज कैप्शन, माराक्केश के एक बाजार में पुराने कैमरे - इलाना टायलर-रुबिनस्टीन
ये अंतिम फ़ोटो पिंग ने भेजी है, जिसमें पुराने ज़माने का म्यूज़िक रिकॉर्ड दिखाई दे रहा है.
इमेज कैप्शन, ये अंतिम फ़ोटो पिंग ने भेजी है, जिसमें पुराने ज़माने का म्यूज़िक रिकॉर्ड दिखाई दे रहा है.