अमेज़न के बॉस बने दुनिया के तीसरे सबसे रईस

इमेज स्रोत, AFP
फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार ऑनलाइन शॉपिंग कराने वाली प्रमुख वेबसाइट अमेज़न की भारी आमदनी और बढ़ते शेयर के साथ कंपनी के सीईओ जेफ़ बेज़ोस दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं.
ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेज़न में बेज़ोस का 18 फीसदी शेयर है. इस शेयर में गुरुवार को 2 फीसदी का इजाफा हुआ है.
फोर्ब्स के अनुमान के मुताबिक बेज़ोस के पास 65.3 अरब डॉलर की संपत्ति है.
जानकारों की उम्मीद के विपरीत अमेज़न की आमदनी बढ़ी है. पिछले साल की तुलना में इस साल की दूसरी तिमाही में <link type="page"><caption> अमेज़न की आमदनी</caption><url href="http://phx.corporate-ir.net/phoenix.zhtml?c=176060&p=irol-newsArticle&ID=2189739" platform="highweb"/></link> 31 फीसदी बढ़कर 30.4 अरब डॉलर हो गई.
ई-रिटेलर की दिग्गज कंपनी का मुनाफ़ा 2015 के 9 करोड़ 20 लाख डॉलर की तुलना में 85 करोड़ 70 लाख मिलियन डॉलर था.
फोर्ब्स के अनुसार जेफ़ बेज़ोस संपत्ति के लिहाज से पहले नंबर के माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक बिल गेट्स के 78 अरब डॉलर और दूसरे नंबर के ज़ारा के संस्थापक अमेंसियो ओर्टेगा के 73.1 अरब डॉलर की संपत्ति के बाद तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty
अमेज़न के शेयर में फरवरी के बाद से अब तक 50 फीसदी का इजाफा हुआ है.की प्राइम की सदस्यता में काफी वृद्धि देखनेे को मिल रही है.
भारत के बड़े उपभोक्ता बाजार का लाभ उठाने के लिए अमेज़न ने अपने प्राइम सब्सक्रिप्शन को यहां जून में लॉन्च किया.
जून में अमरीकी कंपनी अमेज़न ने भारत में तीन अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी. इससे साथ ही अमेज़न का भारत में निवेश पांच अरब डॉलर से अधिक का हो जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












