जाबोंग को फ़्लिपकार्ट मायंत्रा ने ख़रीदा

इमेज स्रोत, AFP

ऑनलाइन ख़रीदारी के बाज़ार में हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए फ़्लिपकार्ट की सहयोगी मायंत्रा ने फ़ैशन शॉपिंग साइट जाबोंग को 7 करोड़ डॉलर में ख़रीद लिया है.

जाबोंग को चलाने वाला ग्लोबल फ़ैशन ग्रुप (जीएफ़जी) पिछले एक साल से इसके ख़रीदार की तलाश में था. उसकी स्नैपडील और अमेज़न से बातचीत भी हुई थी.

फ़्लिपकार्ट के सीईओ और सहसंस्थापक बिन्नी बंसल ने कहा, ''फ़ैशन और लाइफ़स्टाइल भारत में ईकॉमर्स के विकास को प्रभावित करने वाले कारकों में से एक हैं. फैशन और लाइफ़स्टाइल के क्षेत्र में हमारा हमेशा से विश्वास था और मायंत्रा के शानदार प्रदर्शन ने हमारे इस विश्वास को और बढ़ाया है.''

इमेज स्रोत, JABONG Twitter

फ़्लिपकार्ट ने मायंत्रा का अधिग्रहण 2014 में क़रीब दो हज़ार करोड़ रुपए में किया था.

मायंत्रा ने एक बयान में कहा है,''जाबोंग की खरीद भारत में फ़ैशन और लाइफ़स्टाइल क्षेत्र में फ्लिपकार्ट की स्थिति को और मज़बूत बनाएगी. जाबोंग भारत के प्रमुख मल्टी ब्रांड फ़ैशन ई स्टोर में से एक है, जिस पर 1500 अंतरराष्ट्रीय ब्रांड, स्पोर्ट्स, पारंपरिक भारतीय परिधान, डिज़ाइनर लेबल और हज़ारों विक्रेताओं के डेढ़ लाख से अधिक स्टाइल मौजूद हैं.''

इमेज स्रोत, Flipkart

इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन के मुताबिक़ भारत में ई कारोबार दिसंबर 2014 में 24,046 करोड़ रुपए का था, जो दिसंबर 2015 में 57 फ़ीसद बढ़कर 37,689 करोड़ रुपए हो गया. इसके इस साल के अंत तक बढ़कर 72,639 करोड़ रुपए होने का अनुमान हैं.

वहीं चीन में यह बाज़ार 18 फ़ीसद प्रतिवर्ष और जापान में 11 फ़ीसद प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रहा है.

इमेज स्रोत, Getty

भारत में ईकॉमर्स के क्षेत्र में मुक़ाबला भी काफ़ी कठिन है. पिछले महीने अमरीकी कंपनी अमेज़न ने भारत में तीन अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी. इससे साथ ही अमेज़न का भारत में निवेश पांच अरब डॉलर से अधिक का हो जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)