स्मार्टफ़ोन के माइक और कैमरा से है ख़तरा!

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

स्मार्टफोन के माइक और कैमरा आपके लिए खतरा हो सकते हैं. कई लोग बताते हैं कि ये आपके बारे में आसानी से जानकारी देते रहते हैं.

हो सकता है कि स्मार्टफोन के माइक और कैमर आपकी बातें सुन रहे हों, आप कहां हैं उसके बारे में फोटो या जानकारी ले रहे हों.

इमेज स्रोत, Getty

कई लोग जो ऐप डाउनलोड करते हैं, उनसे ये सभी करने की इजाज़त मांग ली जाती है.

अलग अलग समय पर लोगों ने पाया कि उनके स्मार्टफोन को जो भी उनके बारे में जानकारी रही, वो उनके लिए हैरानी की बात है.

<link type="page"><caption> इस रिपोर्ट </caption><url href="http://www.bbc.com/news/technology-35639549" platform="highweb"/></link>के अनुसार बीबीसी के रिपोर्टर को अपने दोस्त के एक दुर्घटना का शिकार होने के बारे में पता चला.

इमेज स्रोत, Thinkstock

थोड़ी ही देर में उस दोस्त के बारे में जानकारी, जहां दुर्घटना हुई थी उस जगह के बारे में भी जानकारी, रिपोर्टर को अपने गूगल के सर्च बॉक्स में मिली.

ऐसी दूसरी घटनाओं के बारे में भी लोगों ने बात की है और <link type="page"><caption> इस रिपोर्ट</caption><url href="http://www.makeuseof.com/tag/your-smartphone-listening-or-coincidence/#comment-1678353" platform="highweb"/></link> में लिखा है कि कैसे घर में देख रहे टेलीविज़न शो के बारे में गूगल सर्च को पता चल सकता है.

फोर्ब्स मैगज़ीन की <link type="page"><caption> इस रिपोर्ट </caption><url href="http://www.forbes.com/sites/josephsteinberg/2013/06/04/your-smartphone-can-photograph-you-and-share-the-pictures-without-your-knowledge/#715d13d36e05" platform="highweb"/></link>के अनुसार आपके बिना जाने स्मार्टफोन का कैमरा आपकी फोटो लेकर भेज सकता है.<link type="page"><caption> इस रिपोर्ट </caption><url href="https://www.dataprivacyandsecurityinsider.com/2015/10/privacy-tip-7-who-is-listening-to-your-conversations-through-your-smartphone-microphone" platform="highweb"/></link>के अनुसार स्मार्टफोन का माइक आपकी बातें भी सुन सकता है.

इमेज स्रोत, AFP Getty Images

ऐसी कई और घटनाओं के बारे में आप इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं. लेकिन ये ज़रूरी है कि सावधानी बरतें ताकि बाद में परेशानी नहीं हो.

इमेज स्रोत,

स्मार्टफोन के माइक्रोफोन को तो डिसएबल नहीं किया जा सकता है क्योंकि कॉल आने पर बात करने के लिए वो ज़रूरी है.

लेकिन कैमरे पर कुछ चिपका कर उसे डिसएबल कर सकते हैं. और जब ज़रुरत हो तभी उसे हटाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर माइक्रोफोन में चेक कर लीजिए, किन ऐप को माइक्रोफोन के लिए इजाज़त दी गयी है.

अगर आपकी बातों तक पहुंचने की इजाज़त बंद करनी है तो उसे ऑफ कर दीजिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)