स्मार्टफ़ोन को जल्दी चार्ज करना है आसान

इमेज स्रोत, AP
स्मार्टफोन के ऐप और फीचर से कई लोग इतना खुश हो जाते है कि हर वक़्त स्क्रीन पर देखने की आदत हो जाती है.
यहां तक कि चार्ज होते समय भी स्क्रीन पर कुछ ढूंढ रहे होते है.
स्मार्टफोन को चार्ज करते समय अगर इस्तेमाल किया जा रहा है तो चार्जिंग की रफ़्तार काफी कम हो जाती है.
उस समय उसक डेटा नेटवर्क काम कर रहा होता है जिससे सबसे ज़्यादा बैटरी की खपत होती है.
पांच इंच की स्क्रीन वाले फ़ोन पर जब कुछ काम नहीं हो रहा होगा लेकिन डेटा सर्विस भी ऑन होगा तब भी वो चार्ज होने में करीब डेढ़ घंटे से ज़्यादा समय लेता है.

इमेज स्रोत, AP
लेकिन अगर उसके चार्जिंग की रफ़्तार को और बढ़ानी है तो उसके लिए एयरप्लेन या फ्लाइट मोड को एक्टिवेट करना होगा.
स्मार्टफोन जब फ्लाइट मोड में होता है तो वो अपने नेटवर्क से कट जाता है. उसपर आप न कॉल कर सकते है न ही उसका डेटा सर्विस काम करता है.
एंड्राइड स्मार्टफोन पर फ्लाइट मोड को एक्टिवेट करने के लिए आप ऊपर से नीचे की दिशा में स्वाइप करना होगा
जितनी देर स्मार्टफोन को चार्ज करना उतनी देर अगर फ्लाइट मोड को ऑन रहने दीजिये और फिर देखिये कितनी जल्दी स्मार्टफोन की बैटरी में जान आ जाती है.

इमेज स्रोत, Reuters
वंडरहाउटू के <link type="page"><caption> इस लेख</caption><url href="http://smartphones.wonderhowto.com/how-to/theres-one-setting-you-need-turn-charge-your-phones-battery-faster-0169191/" platform="highweb"/></link> के अनुसार अगर बैटरी बिलकुल ख़त्म हो गयी है और डेटा सर्विस ऑन है तो उस फ़ोन को चार्ज होने में 136 मिनट लग सकते है लेकिन फ्लाइट मोड में सिर्फ 107 मिनट लगेंगे.
बस ये बात याद रखिएगा कि चार्जिंग पूरी होने के बाद स्मार्टफोन को फ्लाइट मोड से हटा दीजिएगा नहीं तो आपको कोई कॉल नहीं कर पाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












