ऐसे ख़त्म करें स्मार्ट फोन चार्जिंग की समस्या

आपका स्मार्टफ़ोन चार्जिंग में इतना वक़्त क्यों लेता है ?
तार की खराबी के अलावा, आपकी परेशानी इनमें से एक हो सकती है:
ऑफिस में आप स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं या फिर उसे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट कर देते हैं ताकि वो चार्ज होता रहे.
लेकिन हो सकता है कि आपका एंड्राइड स्मार्टफोन उसके बाद भी चार्ज करने में काफी समय ले.
अगर आपको ये लगता है कि एंड्राइड स्मार्टफोन को चार्ज करने में काफी समय लग रहा है तो कुछ बातों पर ध्यान देना ज़रूरी है.
सबसे पहले अपने चार्जिंग केबल को चेक कीजिये. ये तार बढ़िया क्वालिटी की होगी तो इससे चार्जिंग की रफ़्तार कम नहीं होगी.

इमेज स्रोत, Facebook Augsburg
एंड्राइड मार्शमैलो वाले स्मार्टफोन पर अगर चार्जिंग की रफ़्तार धीमी है तो वो स्क्रीन पर लिखा दिखाई देता है.
अगर आपके पास एंड्राइड मार्शमैलो वाला स्मार्टफोन नहीं है तो एक बार अपने यूएसबी केबल को बिजली से कनेक्ट कर स्मार्टफोन को चार्ज करने की कोशिश कीजिये और चार्जिंग की रफ़्तार पर नज़र रखिये.
अगर फिर भी चार्जिंग की रफ़्तार कम लग रही है तो आपको तार को बदलना पड़ेगा.
अगर आप अपने स्मार्टफोन को लैपटॉप से चार्ज कर रहे हैं तो हो सकता है कि बैटरी पर चल रहे लैपटॉप ने चार्जिंग की रफ़्तार को धीमा कर दिया हो.
लैपटॉप की बैटरी बचाने के लिए कंपनियां ऐसी सेटिंग कर सकती हैं. इसे ठीक करने के लिए अपने लैपटॉप के चार्जर को बिजली से कनेक्ट कर दीजिये. उसके बाद स्मार्टफोन के चार्जिंग की रफ़्तार ठीक हो जानी चाहिए.

पुराने लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट के ज़रिये स्मार्टफोन चार्ज करने में दिक्कत होती है. इसलिए आपको नए लैपटॉप पर स्मार्टफोन को चार्ज करना पड़ेगा या फिर उसको बिजली के स्रोत से कनेक्ट करना होगा.
पुराने लैपटॉप में अलग पोर्ट पर चार्जिंग की अलग रफ़्तार भी दिखाई दे सकती है.
स्मार्टफोन के यूएसबी पोर्ट में कोई खराबी के कारण चार्जिंग की रफ़्तार पर असर पड़ सकता है. कभी कभी यूएसबी की तार को पोर्ट में उल्टा डाल देने से पोर्ट खराब हो सकता है.
अगर ये चार्जर का पोर्ट है तो दूसरे चार्ज के पोर्ट से कनेक्ट कर के देख लीजिए. अगर आपके स्मार्टफोन के पोर्ट में खराबी है तो आपके पोर्ट को बदलना होगा.
यूएसबी केबल खरीदते समय अगर आप कुछ पैसे ज़्यादा खर्च करके बढ़िया तार खरीदेंगे तो आपके स्मार्टफोन में उसके कारण कभी खराबी नहीं होगी.

इमेज स्रोत, thinkstock
अगर आपके पास एक कंपनी का स्मार्टफोन है तो उसके लिए चार्जिंग केबल कई दूसरी कंपनियां भी बनाती हैं.
बढ़िया स्टोर से या ऑनलाइन ऐसी तार खरीदिए. ये परेशानी आपको फिर कभी नहीं होगी.
स्मार्टफोन में बढ़िया बैटरी लाइफ आपके लिए वरदान होती है.
जैसे- जैसे स्मार्टफोन में पहले से ज़्यादा फीचर आ रहे हैं बैटरी कितनी देर चलेगी इस पर अब कई कंपनियों का ध्यान जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












