एंड्राइड के कुछ छुपे रुस्तम वाले नुस्ख़े

स्मार्टफोन

इमेज स्रोत, Thinkstock

एंड्राइड की खूबी ये है कि आप अपने फ़ोन को अपनी ज़रूरत के अनुसार तैयार कर लेते हैं.

इसीलिए इसकी सेटिंग में आपको ढेर सारे विकल्प मिलेंगे जो आपके काम आते हैं. कई बार ऐसे ऐप भी होते हैं जो ये काम कर जाते हैं.

स्मार्टफोन पर थोड़ा समय बिताकर आप ये सब कुछ समझ सकते हैं.

आइए ऐसे कुछ तरीके बताते हैं जो आपकी परेशानी को दूर तो करेंगे ही, ये बदलाव भी करना बहुत आसान है.

स्मार्टफोन

इमेज स्रोत, Getty

एंड्राइड स्मार्टफोन पर कभी कभी नोटिफिकेशन की बाढ़ सी आ जाती है. जो नोटिफिकेशन बार है उसपर उसे टैप करके होल्ड कीजिए.

उसके बाद आपको उस नोटिफिकेशन की सेटिंग दिखाई देगी और वहां से आप उस ऐप की नोटिफिकेशन की सेटिंग तक पहुंच सकते हैं.

वहां से आप उस ऐप की नोटिफिकेशन को हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं.

स्मार्टफोन

इमेज स्रोत, Getty

परिवार के बुज़ुर्गों के लिए कभी-कभी स्मार्टफोन पर जो भी लिखा है उसे पढ़ने में परेशानी होती है.

स्क्रीन पर जो भी लिखा होता है उसके रंग और फॉन्ट के साइज के कारण पढ़ने में मुश्किल होती है.

इसको बदलने के लिए आपको स्क्रीन के कंट्रास्ट में बदलाव करना होगा.

उसके लिए स्मार्टफोन की सेटिंग में जाइए. उसके बाद 'एक्सेसिबिलिटी' को चुनिए. एक बार आपने उसको इनेबल कर दिया है तो स्क्रीन पर जो भी लिखा है वो पहले से साफ़ दिखाई देगा.

आजकल कई लोग स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक पासवर्ड लगा देते हैं.

लेकिन हर समय उसके पासवर्ड को एंटर करना एक तरह की परेशानी हो जाती है.

अगर इससे अपने चुने हुए नेटवर्क पर छुटकारा चाहते हैं तो अपने एंड्राइड स्मार्टफोन के 'सिक्योरिटी' में जाइए.

स्मार्टफोन

इमेज स्रोत, AFP

उसके बाद 'स्मार्ट लॉक' पर क्लिक कीजिए. वहां पर अपने घर के वाई-फाई 'ट्रस्टेड लोकेशन' का दर्जा दे दीजिए.

उसके बाद जैसे ही आपका स्मार्टफोन देखेगा कि आप घर के नेटवर्क से कनेक्टेड हैं तो आपको पासवर्ड की ज़रूरत नहीं होगी.

कभी कभी स्मार्टफोन को साइलेंट पर करके आप भूल जाते हैं कि उसे कहां रखा है.

स्मार्टफोन

इमेज स्रोत, PA

चूंकि स्मार्टफोन साइलेंट पर है इसलिए दूसरे फ़ोन से कॉल करने का कोई फायदा नहीं है.

ऐसे में <link type="page"><caption> इस </caption><url href="www.google.com/android/devicemanagerand" platform="highweb"/></link>(www.google.com/android/devicemanagerand) URL पर जाइए और उसी गूगल के ईमेल से लॉग इन कीजिए जो आपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया है.

उसके बाद आप अपने स्मार्टफोन के लोकेशन को देख सकते हैं और रिंगर को ऑन भी कर सकते हैं ताकि आपके डायल करने पर फ़ोन की घंटी फिर से बजने लगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)