नया स्मार्टफोन ख़रीदने से पहले पुराने को परखें

इमेज स्रोत, Thinkstock
करीब साल भर के इस्तेमाल के बाद एंड्राइड स्मार्टफोन आपके लिए बोझ बन सकता है.
कैमरे की तस्वीर बहुत बढ़िया नहीं लगेगी, उसकी रफ़्तार धीमी हो सकती है और चार्ज करने के बाद भी वो दिन भर नहीं चलेगा. एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए ये कोई नई बात नहीं है.
आइए आपको वो चार बड़ी वजह बताते हैं जिसके कारण आपको नया स्मार्टफोन खरीदने की ज़रूरत महसूस होगी.
हो सकता है बैटरी बदलकर स्मार्टफोन में थोड़े दिन के लिए नयी जान फूंक दें. पर पुराना होने के बाद एंड्राइड फ़ोन का मज़ा फ़ीका ज़रूर हो जाता है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
बैटरी आपके स्मार्टफोन की जान के सामान होती है. लेकिन जब बैटरी चार्ज करते समय गर्म होने लगती है इसका मतलब है कि आपको अब नए फ़ोन के लिए सोचना शुरू करना चाहिए. कम से कम बैटरी तो बदलनी ही होगी.
किसी भी बैटरी को आप करीब 500 बार रीचार्ज कर सकते हैं. ऐसा होते-होते आप ये देखेंगे कि बैटरी को बिना फिर से चार्ज किए पूरे दिन काम करना मुश्किल है.
गूगल प्ले स्टोर से आप <link type="page"><caption> बैटरी मॉनिटर विजेट </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=ccc71.bmw" platform="highweb"/></link> भी डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन की बैटरी पर नज़र रख सकते हैं. ये सबसे बढ़िया तरीका है बैटरी पर नज़र रखने का.

इमेज स्रोत, Thinkstock
स्मार्टफोन के काम करने की रफ़्तार आपके इस्तेमाल करने के 12-18 महीने के अंदर धीमी हो जाती है.
जो भी ऐप अपने डाउनलोड किए हैं या वेबसाइट अपने ब्राउज़ किए हैं, उनकी कैश फाइल स्मार्टफोन पर जमा हो जाती हैं.
स्मार्टफोन को बढ़िया स्थिति में काम करने के लिए उसमें ज़्यादा से ज़्यादा स्पेस होना बढ़िया होता है.

इमेज स्रोत, Getty
किसी फ्री क्लाउड सर्विस को आप अपने स्टोरेज का जिम्मा दे सकते हैं. जिस ऐप की आपको ज़रूरत नहीं हैं उन्हें डिलीट कर देना बढ़िया होता है.
एनिमेटेड स्क्रीन सेवर या बैकग्राउंड के इस्तेमाल से ज़्यादा प्रोसेसिंग पावर की ज़रूरत होती है और बैटरी की ख़पत भी बढ़ती है.
स्टोरेज की कमी कई वजह से हो सकती है. एप्पल के 8 और 16 गीगाबाइट स्टोरेज वाले फ़ोन में अक्सर ये दिक्कत देखी जाती है.
एंड्राइड डिवाइस को अब आप आसानी से एक यूएसबी स्टोरेज डिवाइस से कनेक्ट करके बैकअप ले सकते हैं.
ऐसे में क्लाउड स्टोरेज काफी काम के होते हैं. अगर आप ऐसे क्लाउड सर्विस में मैन्युअल स्टोर करने की सेटिंग ऑन कर देंगे तो आप एप्पल के 8 और 16 गीगाबाइट स्टोरेज से भी काम चला सकते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
एंड्राइड के ज़्यादातर डिवाइस में आप स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.
पुराने होने पर स्मार्टफोन के कैमरे के लेंस पर खरोंच लग सकती है जिससे फोटो और वीडियो की क्वालिटी पर असर साफ़ दिखाई देता है.
भले ही उसका रेज़ोलुशन और लेंस सबसे बढ़िया कैमरे के बराबर हों लेकिन फिर भी फोटो पर निशान देखकर आपको बढ़िया नहीं लगेगा.
अगर स्मार्टफोन पुराना हो गया है तो उसके कैमरे को भी बदलना बहुत बढ़िया नहीं होगा. अगर आप काफ़ी फोटो और वीडियो लेने वालों में से एक हैं तो ऐसे में दूसरा स्मार्टफोन लेने के अलावा आपके पास कोई और विकल्प नहीं होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












