कल से मिलने लगेगा 251 रुपए का स्मार्टफोन

इमेज स्रोत, Freedom251

    • Author, शिल्पा कन्नन
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

बहुचर्चित 251 रुपए के स्मार्टफोन फ्रीडम 251 को शुक्रवार से ग्राहकों को भेजने का काम शुरू हो जाएगा.

कैश ऑन डिलिवरी पर मिलने वाले इस स्मार्टफोन के लिए 40 रुपए डिलिवरी चार्ज अलग से देना होगा.

भारतीय कंपनी रिंगिंग बेल्स ने फरवरी में सबसे सस्ते स्मार्टफ़ोन फ्रीडम 251 को लॉन्च किया था, जिसकी क़ीमत केवल 251 रुपए रखी गई थी.

लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरीट सोमैया ने फ़्रीडम 251 की योजना में 'बड़ा घपला' होने का आरोप लगाया था.

वहीं इंडियन सेलुलर एसोसियशन के मुखिया ने इसे 'एक मज़ाक या एक घोटाला' बताया था.

रिंगिंग बेल्स कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मोहित गोयल इन आरोपों को ख़ारिज करते हैं.

क्या ख़ास है फ्रीडम 251 में

  • इस फ़ोन में आगे-पीछे दोनों तरफ कैमरे हैं.
  • यह चार इंच यानी 10.2 सेंटीमीटर चौड़ा है.
  • इसमें एक जीबी रैम है. इंटरनल स्टोरेज आठ जीबी है और एक्सपैंडेबल मेमोरी 32 जीबी तक है.
  • फ्रीडम 251 में क्वाड-कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, जो फ़ोन के ज्यादा इस्तेमाल होने की हालत में मदद करता है.
  • जब फ़ोन का इस्तेमाल कम होता है तो बैटरी का कम इस्तेमाल करता है.
  • फ्रीडम 251 सफेद और काले रंग में उपलब्ध है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)