हैकर्स की नज़र वायरलेस माउस, की बोर्ड पर

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

लैपटॉप या डेस्क टॉप कंप्यूटर के साथ अगर आप वायरलेस माउस या 'की बोर्ड' इस्तेमाल करते हैं तो ज़रा सावधान रहिए.

हैकरों की दुनिया ने अब ऐसे डिवाइस पर नज़रें गड़ाई हैं.

इस <link type="page"><caption> रिपोर्ट</caption><url href="www.businesswire.com/news/home/20160223005591/en/Bastille-Uncovers-Security-Vulnerability-Wireless-Mice-Keyboards" platform="highweb"/></link> के मुताबिक़, करीब 200 मीटर दूर बैठा कोई भी आदमी आपके माउस के ज़रिये आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में रखे डेटा तक पहुंच सकता है.

कंप्यूटर

इमेज स्रोत, Getty

अगर बिना एन्क्रिप्शन वाला कोई डोंगल हैकर को मिल गया तो वो दूर बैठे ही आपके डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है.

अगर आप ऑफिस में ऐसा माउस इस्तेमाल करते हैं तो जब आप काम पर नहीं हैं, उस समय भी आपके डेटा को ख़तरा हो सकता है.

ऐसा भी हो सकता है कि अपनी कुर्सी पर आप बैठे रहे और आपको पता भी न चले.

जिस कंपनी ने ये सर्वे किया उसने उन सभी वायरलेस कीबोर्ड की <link type="page"><caption> लिस्ट</caption><url href="www.bastille.net/affected-devices" platform="highweb"/></link> भी बताई है, जिन पर असर हो सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)