डाटा बैकअप करने के लिए हैं कई विकल्प

इमेज स्रोत, Getty
आप एक स्मार्टफोन से दूसरे और एक ब्रांड के स्मार्टफोन से दूसरे पर भले अपनी पसंद बदल लें, लेकिन डाटा की ज़रूरत आपको हर समय होती है. और डाटा स्टोर करने की भी ज़रूरत कभी ख़त्म नहीं होती है.
अपने पुराने डाटा का आखिर आप क्या करें और उसे कैसे स्टोर कर सकते हैं? ऐसे कई विकल्प हैं जो डाटा स्टोर करने में मदद कर सकते हैं.
अलग-अलग तरह के ऐप के अलग-अलग फीचर हैं. अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर आप इन ऐप्स में से एक चुन सकते हैं, अपनी ज़रूरत के हिसाब से फीचर चुन कर.
'ऐप बैकअप एंड रिस्टोर' (https://play.google.com/store/apps/details?id=mobi.infolife.appbackup) नाम का ऐप आपकी कुछ ज़रूरतों के लिए काफी होगा.

अगर आप किसी ऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इनस्टॉल करना चाहते हैं तो ऐसे समय में ये आप काम की चीज़ हो सकती है. लेकिन ये जानना ज़रूरी है कि ये सिर्फ एपीके फाइल बनाकर रखता है. आपके डाटा का बैकअप इसके पास नहीं रहेगा.
अगर आप अपने एसएमएस और कांटेक्ट का बैकअप लेना चाहते हैं और वो आपके लिए ज़रूरी हैं तो 'सुपर बैकअप' (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idea.backup.smscontacts) आपके काम का हो सकता है.
इसकी मदद से आप सारी जानकारी को एपीके फाइल के रूप में सेव कर सकते हैं, फ़ोन की मेमोरी में रख सकते हैं, या माइक्रो SD कार्ड या फिर गूगल ड्राइव में भी सेव कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
स्मार्टफोन के डाटा को सेव करने के लिए आपको अलग-अलग विकल्प चाहिए जिसमें आप एक तरह के डाटा अलग जगह स्टोर कर सकें तो 'ईज़ी बैकअप एंड रिस्टोर' (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mdroidapps.easybackup) आपके काम की चीज़ है.
एसडी कार्ड, ड्रॉपबॉक्स, गूगल ड्राइव, वनड्राइव, बॉक्स जैसे ऐप में अपने डाटा को आप कहीं भी स्टोर कर सकते हैं. अपने सभी तरह के डाटा- कॉल लॉग, एसएमएस, बुकमार्क,ऐप, कांटेक्ट- को आप इनमें से कहीं भी स्टोर कर सकते हैं.
हीलियम (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.koushikdutta.backup) नाम का ऐप नया है और ये रूट किए और बिना रूट किए सभी डिवाइस पर चलता है. इसके साथ फायदा ये है कि अगर आप अपने कंप्यूटर से इनमें कुछ बैकअप करना चाहते हैं तो वह भी संभव है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












