भूकंप से पहले उसकी जानकारी दे देगा ये ऐप

इमेज स्रोत, others
- Author, जोनाथन एमोस
- पदनाम, बीबीसी विज्ञान संवाददाता, वॉशिंगटन डीसी
अमरीका स्थित कैलीफ़ोर्निया के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है, जिससे भूकंपों पर नज़र रखना आसान हो गया है.
'माईशेक' नाम के इस ऐप से आप आने वाले भूकंपों से सावधान तो रह ही सकते हैं, कुछ हद तक जानमाल का नुक़सान भी रोका जा सकता है.
ये ऐप फ़ोन के मोशन सेंसरों की मदद से धरती के नीचे हो रही किसी भी हलचल का पता लगा लेता है. फ़ोन आपकी जेब या बैग में हो, उस समय भी यह काम करता रहता है.
इस प्रोजेक्ट को चला रहे प्रोफ़ेसर रिचर्ड एलेन ने बीबीसी को बताया कि ऐप बनाने वाले हज़ारों फ़ोन यूज़र्स की मदद से एक डेटा नेटवर्क खड़ा करना चाहते हैं, जो आने वाले भूकंपों से सावधान रहने की चेतावनी भी दे सके.
इस ऐप को वे 'माईशेक डॉट बर्कले डॉट ईडीयू' वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
ऐलन ने कहा, "ये ऐप आपके फ़ोन के बैकग्राउंड में ख़ामोशी से काम करता रहेगा. जब भी कोई भूकंप आता है, ये उसकी सूचना देगा. ये सूचना हमारे सर्वर को भेजेेगा. सर्वर से हम इसकी तसदीक कर सकते हैं कि क्या कहीं भूकंप आ रहा है और इसके बाद उसकी तीव्रता का पता लगा सकते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "भविष्य में हम ये जानकारी अपने यूज़र्स को भेजकर उन्हें आगाह कर पाएंगे और आप ख़ुद हिलने डुलने से पहले ही भूकंप के बारे में जान लेंगे."
यह ऐप हिलने-डुलने की आम हरकत और ज़मीन के नीचे की हलचल में अंतर कर सकता है. ख़तरनाक ज़मीनी हलचल को केंद्र से चलकर एक बड़े भूकंप बनने में कुछ समय लगता है. इस बीच लोग वहां से किसी और जगह पहुँच सकते हैं.

इमेज स्रोत, UC BERKELEY
एलेन कहते हैं, "कुछ सेकेंड की चेतावनी ही सब कुछ है, जो भूकंप के दौरान आपको भागने और जान बचाने के लिए काफ़ी है. अभी तक इस ऐप से 10 किलोमीटर के दायरे में रिक्टर स्केल पर पांच तीव्रता तक के भूकंप की जानकारी मिल सकती है."
बर्कले सीज़्मोलॉजिकल लैबोरेटरी के वैज्ञानिकों का मानना है कि पिछले भूकंपों से पता चला है कि अगर सभी को जानकारी है तो हताहतों की तादाद 50 फीसदी तक घट सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












