अनजान शहर में दोस्त से मिलाने वाला स्टार्टअप

इमेज स्रोत, TANAY KOTHARI
- Author, प्रमोद मल्लिक
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
दुनिया की किसी अनजान जगह पर जहां आप किसी को नहीं जानते, अगर आपको पुराना दोस्त मिल जाए तो कैसा हो?
यह मुमकिन है स्टार्ट अप 'प्रॉक्सिमिटी' के ज़रिए.
दिल्ली के 16 साल के स्कूली छात्र तनय कोठारी ने यह कर दिखाया है. इस स्टार्ट अप से तनय के साथ दूसरे छह लोग भी जुड़े हैं.

इमेज स्रोत, TANAY KOTHARI
आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में 12वीं के छात्र ने जो स्टार्ट अप बनाया है, वह आपके तमाम मित्रों को ढूंढ निकालता है.
इतना ही नहीं आप इस पर लगे ऐप से यह भी पता लगा सकते हैं कि आपका कौन मित्र इस समय इस शहर में है और अगर है तो किस जगह है, वहां आप कैसे पंहुच सकते हैं. आपको उसके घर तक जाने का नक्शा भी मिल जाएगा.
इस फ़ीचर का नाम 'ट्रैवल टाइम' है.

इमेज स्रोत, TANAY KOTHARI
इसके अलावा अगर आप कहीं जा रहे हैं और चाहते हैं कि आपके मित्र को पहले ही मालूम हो जाए या आप अपने किसी दोस्त को ध्यान में रख कर सफ़र की योजना बनाएं तो ऐसा कर सकते हैं.
ग्राहकों को यह सुविधा देने के लिए प्रॉक्सिमिटी ने फ़ेसबुक का हाथ थामा है.
तनय ने यह स्टार्ट अप उस समय बनाया जब वे मात्र 15 साल के थे.
वे 'इनवेस्टोपैड' नामक संस्था से जुड़े हुए थे. वे उस समय स्टार्ट अप पर काम कर रहे थे और ऐप बना रहे थे.
बीबीसी से बातचीत में तनय कोठारी ने कहा, "एक विदेशी वेंचर कैपिटल फंड ने प्रॉक्सिमिटी में नेिवेश करने में दिलचस्पी दिखाई है. वे इसमें एक लाख अमरीकी डॉलर का निवेश करना चाहते हैं. अगले दो-तीन महीने में इस स्टार्ट अप को पैसे मिल जाएंगे. उसके बाद यह ज़्यादा तेज़ी से विकास करेगा."

इमेज स्रोत, TANAY KOTHARI
इस स्टार्ट अप को सब्सक्रिप्शन के आधार पर चलाया जाएगा, यानी इससे जुड़ने के लिए पैसे देने होेंगे.
तनय को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कम से कम एक लाख लोग प्रॉक्सिमिटी से जुड़ जाएंगे.
परिवहन को सस्ता बनाने के लिए प्रॉक्सिमिटी ने उबर से क़रार किया है. उबर अपनी गाड़ी भेज कर एक के बाद एक सभी लोगों को 'पिक अप' कर सकेगी.
इस तरह स्टार्ट अप के ज़रिए 'कार पूलिंग' की व्यवस्था भी हो जाएगी.

इमेज स्रोत, TANAY KOTHARI
इसके अलावा तनय कोठारी ने दो अलग ऐप भी बनाए हैं. वे उन्हें भी स्टार्ट अप की शक्ल देने की योजना बना रहे हैं.
उनके बनाया ऐप 'कनवर्ट' की ख़ूबी यह है कि आप इस पर लॉग इन करने के बाद जो गाना सुनना चाहते हैं, सिर्फ उसकी पहली लाइन बोल दें. आपको टाइप करने की ज़रूरत नहीं.
वह गाना दुनिया की किसी भी भाषा की हो, किसी भी साइट पर हो, यह ऐप आपके कहे मुताबिक़, उस गाने को खोजेगा और अगले कुछ सेकंड में वह डाउनलोड हो जाएगा.
तनय का दावा है कि सिर्फ़ सॉफ़्ट लॉन्च के दौरान इस ऐप के ज़रिए 25 लाख गाने डाउनलोड किए गए. इसे एंड्रॉयड एप्लीकेशन पर लाने पर काम चल रहा है.

इमेज स्रोत, TANAY KOTHARI
तनय ने बीबीसी से कहा, "हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि इसे स्टार्ट अप की शक्ल दे दी जाए. इसकी अलग कंपनी हो, अलग प्लेटफॉर्म हो और अलग वित्तीय व्यवस्था हो."
इसी तरह उन्होंने एक और ऐप बनाया है, जिसका नाम है 'आरिया'.
यह ऐप आवाज़ पहचान सकता है और आफ़लाइन काम करता है. यह आवाज़ से ही म्यूज़िक प्लेअर और वेब ब्राउज़र चलाने का काम करता है. इसका एंड्रॉयड वर्ज़न बन रहा है.
इस ऐप के ज़रिए मैसेज भेजा जा सकता है और फ़ोन कॉल भी किया जा सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












