तीन साल तक कोई इंस्पेक्शन नहीं: मोदी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP GETTY

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आज स्टार्ट-अप मूवमेंट शुरू किया जिसका मक़सद उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है.

नरेंद्र मोदी ने स्टार्ट-अप मूवमेंट के एक्शन प्लान की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा, ''स्टार्ट-अप बिज़नेस में तीन साल तक कोई इंस्पेक्शन नहीं होगा.''

उन्होंने स्टार्ट-अप बिज़नेस के लिए पेटेंट शुल्क में 80 प्रतिशत कटौती की घोषणा भी की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्ट-अप के इच्छुक लोगों के लिए 10 हज़ार करोड़ रूपए का एक कोष तैयार किया जाएगा.

उन्होंने ये भी कहा कि स्टार्ट-अप बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए मुनाफ़े में आयकर में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.

प्रधानमंत्री के मुताबिक़ नए विचारों को नया अवसर दिया जाएगा लेकिन गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा.

मोदी ने कहा कि स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए अटल इनोवेशन मिशन और क्रेडिट गारंटी स्कीम की शुरुआत होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>