ज़बरदस्त वीडियो कैसे लें अपने स्मार्टफ़ोन से

इमेज स्रोत, AFP

स्मार्टफ़ोन पर सेल्फ़ी या फ़ोटो लेना अब दुनियाभर में एक बीमारी सी बन गई है. मगर अब स्मार्टफ़ोन के कैमरे इतने बढ़िया हैं कि आप उनसे वीडियो भी बना सकते हैं.

बाज़ार में अब बेहद हाई-रेज़्योलूशन कैमरे मौजूद हैं जिससे आपके वीडियो की क्वालिटी हाई डेफ़िनिशन से भी बढ़िया होगी.

आइए आपको बताते हैं कि कैसे अपने स्मार्टफ़ोन की मदद से बढ़िया वीडियो शूट करें.

इमेज स्रोत, AFP

पहले अपने स्मार्टफ़ोन के मेमोरी कार्ड में स्पेस ज़रूर चेक कर लें. अगर कैमरा का इस्तेमाल समझने के लिए शूट कर रहे हैं तो कम रेज़्योलूशन में वीडियो शूट करें. इससे आपके मेमोरी कार्ड में ज़्यादा वीडियो के लिए जगह रहेगी.

शूट शुरू करने से पहले यह जानना भी ज़रूरी है कि वीडियो लेते समय आपके हाथ न हिलें. शूट के समय लाइट बहुत तेज़ या बहुत कम न हो.

इमेज स्रोत, AFP

फ़्लैश या एलईडी लाइट के बिना अगर आप शूट करते हैं तो बढ़िया होगा. इससे फोटो में परछाईं नहीं दिखाई देगी. लेकिन कुछ शूट ऐसे होते हैं, जिनमें आपको लाइट की ज़रूरत होगी.

अगर आप लाइट का इस्तेमाल करते हैं, तो जो भी सब्जेक्ट आप शूट कर रहे हैं, आपकी लाइट उस पर ज़रूर पड़े. अगर आपकी लाइट तेज़ होगी, तो सब्जेक्ट के चारों ओर अंधेरा बढ़ जाएगा. लाइट का इस्तेमाल काफ़ी सोच-समझकर करें.

इमेज स्रोत, AFP

यह भी ध्यान रखें कि वीडियो लैंडस्केप मोड में है या पोट्रेट मोड में. पोट्रेट मोड में लोग वीडियो देखना पसंद नहीं करते, इसलिए लैंडस्केप मोड में शूट करें, तो बढ़िया रहेगा. अगर उन्हें यूट्यूब पर शेयर करना है, तो वहां लैंडस्केप मोड ही बढ़िया लगेगा.

शूट पूरा होने के बाद एडिट करते समय आप अपने वीडियो में बदलाव कर सकते हैं. अगर लाइट थोड़ी कम है, तो उसे सुधारा जा सकता है.