ऐसे बन सकते हैं यू-ट्यूब स्टार..

इमेज स्रोत, Getty
यू-ट्यूब दुनिया की सबसे पसंदीदा वीडियो साइट है. दुनिया भर के 300 करोड़ लोग जो ऑनलाइन हैं उनमें से 100 करोड़ लोग यू-ट्यूब इस्तेमाल करते हैं.
यू-ट्यूब का इस्तेमाल करने वाले आधे लोग इसे स्मार्टफोन पर ही देखते हैं, इसीलिए आपको इस पर ध्यान देना चाहिए. हो सकता है आपका कोई वीडियो लोग पसंद कर लें और आप रातों-रात यू-ट्यूब स्टार बन जाएं.

इमेज स्रोत, Youtube
2015 साल के अंत तक हर मिनट यू-ट्यूब पर 400 घंटे के वीडियो अपलोड किये जा रहे थे.
अगर आप अपने वीडियो ऑनलाइन पोस्ट करते हैं तो आप भी इन 100 करोड़ लोगों तक अपने संदेश पहुंचा सकते हैं. लेकिन स्टार बनने के लिए आपके वीडियो में कुछ ऐसा होना चाहिए जो लोगों को छू जाए.
<link type="page"><caption> गैंगनम स्टाइल नाम के गाने </caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=9bZkp7q19f0&feature=youtu.be" platform="highweb"/></link>को दुनिया भर में करीब 250 करोड़ बार लोगों ने देखा है और यू-ट्यूब पर ये अब तक का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला म्यूज़िक वीडियो है.

शुरुआत में यू-ट्यूब पर सिर्फ 214 करोड़ बार देखे गए वीडियो तक की गिनती की जा सकती थी.
लेकिन जैसे जैसे ये वीडियो लोग और पसंद कर रहे थे तो गैंगनम स्टाइल के व्यूज़ 214 करोड़ तक पहुंच रहे थे. इसके बाद <link type="page"><caption> यू-ट्यूब </caption><url href="http://www.economist.com/blogs/economist-explains/2014/12/economist-explains-6" platform="highweb"/></link>ने इस सीमा को बढ़ाया ताकि और लोग गैंगनम स्टाइल का मज़ा ले सकें.
म्यूज़िक से अलग हट कर <link type="page"><caption> सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला वीडियो</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=_OBlgSz8sSM&feature=youtu.be" platform="highweb"/></link> इन दो बच्चों का है. इन दोनों को देखकर आप बिना हंसे नहीं रह सकते हैं और इसीलिए इसे दुनिया भर में 83 करोड़ बार से ज़्यादा देखा गया है.

इमेज स्रोत, YouTube
अगर कोई वीडियो इतना पसंद किया जाता है तो यू-ट्यूब वीडियो बनाने वाले को पैसे भी देता है. तो अनजाने में ही सही आपके लिए पैसे भी इकट्ठे हो रहे होंगे..
पिछले दशक में जब इसे शुरू किया गया था तो यू-ट्यूब एक डेटिंग वेबसाइट की तरह शुरू हुई थी और इसका नाम था 'ट्यून इन हुक'.
इसे जावेद करीम, स्टीव चेन और चैड हर्ले नाम के तीन लोगों ने शुरू किया था और जो <link type="page"><caption> वीडियो</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=jNQXAC9IVRw&feature=youtu.be" platform="highweb"/></link> सबसे पहले 23 अप्रैल 2005 को यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था वो जावेद का था.
साल भर के अंदर लोगों ने इस वीडियो शेयरिंग वेबसाइट को इतना पसंद किया कि गूगल ने इसे, आज की कीमत के अनुसार, करीब ग्यारह हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा में खरीद लिया.
वीडियो देखने वालों के लिए यू-ट्यूब पहली पसंद है, इसमें कोई शक नहीं हैं. लेकिन फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोग कहीं ज़्यादा हैं.

इमेज स्रोत, gifyoutbe.com
2014 की एक <link type="page"><caption> रिसर्च </caption><url href="http://www.journalism.org/2014/10/21/political-polarization-media-habits" platform="highweb"/></link>से पता चलता है कि सिर्फ अमरीका में 77 फीसदी लोग फेसबुक पर हैं जबकि 63 फीसदी लोग यू-ट्यूब का इस्तेमाल करते हैं. ट्विटर और गूगल प्लस इसके कहीं पीछे हैं.
जैसे जैसे बैंडविड्थ की स्थिति सुधर रही है, इंटरनेट पर वीडियो की शेयरिंग भी बढ़ रही है.
मोबाइल फ़ोन पर अब आप HD वीडियो भी ले सकते हैं और मिनटों में उसे यू-ट्यूब पर शेयर कर सकते हैं. फेसबुक भी अब वीडियो शेयरिंग में बड़े रूप में आने की तैयारी कर रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












