पुराने आउट, अब बजेंगे धड़कते रिंगटोन

इमेज स्रोत, Thinkstock
अपने वही पुराने रिंगटोन को सुनना भला किसको अच्छा लगता है. ये कारण है कि अब कंपनियों ने अलग-अलग लोगों के लिए अलग रिंगटोन का सुझाव दिया जो लोगों को बहुत पसंद आया.
लेकिन आखिर कितने लोगों के रिंगटोन को आप कस्टमाइज़ कर सकते हैं?

इमेज स्रोत, Reuters
नोकिया के फ़ोन अब बाज़ार में नहीं मिलते हैं. लेकिन उसके रिंगटोन की आवाज़ अब भी लोग पहचानते हैं.
कई युवाओं के स्टाइल के लिए एक ही रिंगटोन अब काफी पुरानी बात हो गई है.
ऐसे लोगों के स्मार्टफोन को सभी से अलग रखने के लिए एक ऐसा ऐप गूगल प्ले स्टोर में है जो हर बार फ़ोन के बजने पर नया रिंगटोन बजा सकता है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर गानों या म्यूज़िक की एक प्लेलिस्ट तैयार करनी होगी और उसके बाद आपका काम शुरू हो सकता है.
इन सभी गानों या म्यूज़िक को एक ही फोल्डर में कॉपी करके सेव कर लीजिए और इन सभी को MP3 फॉर्मेट में होना ज़रूरी है.
ऐसा करने के बाद आप रेडट्यून नाम के <link type="page"><caption> ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tiseddev.randtune" platform="highweb"/></link> को डाउनलोड कर लीजिए और उसके बाद उसे इनस्टॉल कर लीजिए.

इमेज स्रोत, Other
रेडट्यून को खोलते ही आपके स्क्रीन पर दो टैब दिखेंगे. बायीं तरफ वाले टैब को चुन लीजिए ताकि आपके म्यूज़िक की फाइल से कोई भी गाना आपका रिंगटोन बन सकता है.
उसके बाद आपको एक फाइल ब्राउज़र मेन्यू दिखाई देगा जिसमें आपको उस फोल्डर को चुनना है जहां आपका सभी म्यूज़िक सेव किया हुआ है.
इस फोल्डर में जाने के बाद, आप 'सेलेक्ट डायरेक्टरी' को चुन लीजिए तो आपका सभी म्यूज़िक ऐप के लिए इम्पोर्ट हो जाएगा. बस, इसके बाद हर बार जब आपका फ़ोन बजेगा तो उसका रिंगटोन अलग होगा.
लेकिन इसमें एक परेशानी भी है. हर बार अलग रिंगटोन होने से अगर आपका फ़ोन कहीं रखा हुआ है और बज रहा है तो ये पता चलना मुश्किल होगा कि ये आपका ही फ़ोन बज रहा है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












