ध्वनि प्रदूषण पर कैसे रखें नज़र

प्रदूषण

इमेज स्रोत, Getty

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हंगामा मचा है. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में दिल्ली को गैस चैंबर का नाम दिया है.

लेकिन सड़कों पर जो आवाज़ें होती हैं, उनके बारे में अब भी कोई बात नहीं कर रहा.

एंड्रायड पर विज़िबिलिटी नाम के ऐप से आप आसमान की तस्वीर ले सकते हैं, जिससे आपको प्रदूषण के बारे में जानकारी मिल सकती है.

अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदर्न कैलिफ़ोर्निया ने इस ऐप को बनाया है. कई और ऐसे ऐप हैं, जो हवा का प्रदूषण पता लगाते हैं.

जब आप दिल्ली की सडकों पर चलते हैं, तो कुछ जगह काफ़ी तेज़ आवाज़ें आती हैं.

सडकों पर हॉर्न बजाती गाड़ियों से बचने का कोई तरीक़ा ही नहीं है. अक्सर इस प्रदूषण पर कोई ध्यान नहीं देता है.

deciber app

इमेज स्रोत, Play.google.com

अगर आप एंड्रायड स्मार्टफोन रखते हैं, तो इन आवाज़ों पर अपनी नज़र रख सकते हैं.

Deciber नाम के ऐप से आप प्रदूषण पर नज़र रख सकते है और अपनी लोकेशन की तस्वीर भी ले सकते हैं.

जिस भी इलाक़े में आप हैं, वहां की तस्वीर पर वहां की आवाज़ के प्रदूषण का डेटा लिखा हुआ आ जाएगा, जिसे आप पोस्ट कर सकते हैं.

यह ऐप आपके स्मार्टफोन के बारे में बहुत जानकारी नहीं मांगती लेकिन आपका कैमरा डिफ़ॉल्ट मोड पर काम करने लगेगा और आप उसको ऑफ नहीं कर सकते.