स्काइप को टास्क बार से ऐसे हटाएं

skype

इमेज स्रोत, Reuters

अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन या टैबलेट पर वीडियो कॉल करते हैं तो स्काइप का इस्तेमाल ज़रूर करते होंगे.

वीडियो कॉलिंग के लिए स्काइप सबसे पुराने ऐप में से एक है.

इसीलिए कई लोग स्काइप पर काफ़ी भरोसा करते हैं और अब भी वीडियो कॉल करते समय स्काइप का ही इस्तेमाल करते हैं. कई लोग अन्य ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन स्काइप इस्तेमाल करने वालों ने देखा होगा कि टास्क बार से स्काइप को हटाना बहुत मुश्किल होता है. हमेशा स्काइप के ख़िलाफ़ लोगों की यह शिकायत रहती है.

स्काइप के एडवांस्ड सेटिंग में एक विकल्प आपको मिलेगा, जिससे आप लॉग इन करने के बाद अपने टास्क बार से स्काइप को हटा सकते हैं.

स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, Thinkstock

आइए इसका तरीक़ा बताते हैं, जो बहुत आसान है.

'सेटिंग्स' चुनकर सबसे पहले 'टूल्स' में जाइए, उसके बाद 'ऑप्शन' चुनें और उसके बाद 'एडवांस सेटिंग' चुनें.

उसके बाद आपके सामने जो स्क्रीन होगी, उसमें 'कीप स्काइप इन द टास्कबार व्हाइल आय एम साइंड इन' लिखा होगा.

उसके साथ जो बॉक्स है, उससे टिक मार्क को हटा दीजिए.

बस आपका काम हो गया. इसके बाद आपके टास्क बार में आपको स्काइप नहीं दिखाई देगा.