बिना डेटा सर्विस वेबसाइट से ऐसे जानकारी लें

स्मार्ट

इमेज स्रोत, Thinkstock

अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन पर विकिपीडिया, ट्विटर और गूगल मैप जैसी वेबसाइटों से जानकारी लेना चाहते हैं तो उसके लिए डेटा सर्विस होना ज़रूरी है.

लेकिन अगर आपने सही ऐप डाउनलोड किया है तो बिना डेटा सर्विस के भी इन वेबसाइटों से कुछ जानकारी ले सकते हैं. बस थोड़ी सी मेहनत करनी होगी और आपको ये समझना होगा कि किन किन चीज़ों के बारे में आप जानना चाहते हैं.

अगर आपको दुनिया भर से जुड़ी टेक्नोलॉजी की ख़बरें पढ़नी हैं तो गूगल प्ले स्टोर से <link type="page"><caption> फ़ीडमी</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.seazon.feedme" platform="highweb"/></link> नाम के आरएसएस फ़ीड पर आपको सब कुछ मिल जाएगा.

इंटरनेट

इमेज स्रोत, Thinkstock

इस ऐप की सेटिंग में जाकर इसको 'फुल ऑफलाइन सिंक' पर सेट कर लीजिए. उसके बाद सभी टेक्स्ट और तस्वीरें आपको फ़ोन पर ऑफ़लाइन भी मिलेंगी.

यानी बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप अपने आरएसएस फ़ीड को पढ़ सकते हैं.

ताज़ा ख़बरों के बारे में अगर आपको जानना है तो इसके लिए भी डेटा सर्विस जरूरी नहीं है.

<link type="page"><caption> एसएमएसमार्ट</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.getsmsmart.smsmart" platform="highweb"/></link> नाम के ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए. उसके बाद आपको एसएमएस भेजने पर ताज़ा खबरें आपके इनबॉक्स में आ जाएंगी.

फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, Getty

इसी तरह सभी ताज़ा ट्वीट भी अपने इनबॉक्स में मंगा सकते हैं. अगर आपके पास काफी एसएमएस भेजने वाला प्लान है और डेटा प्लान नहीं है तो ये आपके लिए बहुत बढ़िया विकल्प है.

अगर आपको विकिपीडिया पर कुछ ऑफ़लाइन पढ़ना है तो <link type="page"><caption> किविक्स</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=org.kiwix.kiwixmobile" platform="highweb"/></link> नाम का ऐप आपके काम आएगा. ये पूरा विकिपीडिया आपकी ज़रूरत के लिए ऑफ़लाइन रखता है.

गूगल मैप को भी आप ऑफ़लाइन इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ये आप सिर्फ़ एक महीने के लिए ही कर सकते हैं. उसके बाद आपको मैप को फिर से डाउनलोड करना होगा.

गूगल मैप के अलावा <link type="page"><caption> साइजिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sygic.aura" platform="highweb"/></link>, <link type="page"><caption> वेज</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.waze" platform="highweb"/></link>, <link type="page"><caption> नोकिया हियर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.here.app.maps" platform="highweb"/></link>, मैपक्वेस्ट, मैपफैक्टर जैसे विकल्प भी हैं.