एंड्रॉयड के कॉल लॉग कैसे रखें सहेज कर

स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, Thinkstock

एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर आम तौर पर आपके कॉल लोग 30 दिन तक मिल जाते हैं. आम लोगों के लिए इतना समय काफ़ी है और अगर आपको किसी पुराने नंबर को देखना है तो शायद इससे पुराने कॉल लोग को देखने की ज़रुरत नहीं पड़ती है.

लेकिन कई बार इन्हें सेव करके रखने की ज़रुरत होती है. अगर आप कोई बिज़नेस कर रहे हैं और कोई पुराना कॉल देखना पड़ जाए. कारण कोई भी हो, जब भी ऐसी ज़रुरत होती है उस समय आप कहीं अपने हाथ मलते नहीं रह जाएँ.

प्ले स्टोर से <link type="page"><caption> टेलीफोनी बैकअप डाउनलोड</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ryosoftware.telephonydatabackup" platform="highweb"/></link> करके इनस्टॉल कर लीजिये. उसके बाद जैसे ही आप टेलीफ़ोनी बैकअप लांच करेंगे, ऐप आपको अपने कॉल लॉग को इम्पोर्ट करने को कहेगा.

उसके बाद ऐप आपसे ये भी पूछेगा अगर आप अपने एसएमएस का भी बैकअप करना चाहते हैं. एक बार इसने आपके सभी कॉल और एसएमएस को इकठ्ठा कर लिए उसके बाद ये आगे के सभी कॉल और एसएमएस के रिकॉर्ड अपने पास रखता है.

स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, Thinkstock

अगर आप चाहते हैं कि इनकी जानकारी आप अपने लिए एक अलग फ़ाइल में रखें तो उसके लिए आपको करीब 100 रुपये ख़र्च करके ऐप को ख़रीदना होगा.

ऐप की मदद से आप किसी को भी कॉल या मैसेज बहुत आसानी से कर पाएंगे. कॉल लॉग में किसी के भी नाम पर टैप करेंगे तो उस दोस्त के साथ सभी कॉल की जानकारी आ जाएगी.

उसी तरह आप किसी के भी नाम से जितने भी एसएमएस आपको भेजे गए हैं उन सभी की जानकारी ऐसे ही ले सकते हैं.

और अगर आपके स्मार्टफ़ोन पर ये जानकारी बहुत ज़्यादा हो रही है तो बस इन्हें एक अलग फ़ाइल में सेव करके अपने कंप्यूटर पर रख लीजिये.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>