फ़ोन रखकर भूल जाएँ तो ऐसे ढूंढें

हम सब के साथ एक न एक बार ऐसा ज़रूर हुआ है - हमने फ़ोन कहीं रख दिया और उसके बाद काफी देर तक ढूँढ़ते रह गए.
अगर गलती से भी आप फ़ोन कहीं रखकर भूल जाएँ तो क्या इसका इलाज ढूंढ़ा जा सकता है.
लेकिन अगर फ़ोन आपको खुद कॉल कर करके ये बताता रहे, तो शायद आपको उसे ढूंढ़ना थोड़ा आसान हो जाए.

इमेज स्रोत, AFP
कुछ लोगों ने आईफोन के लिए मार्को पोलो नाम का ऐप बना दिया. लेकिन ये आपकी बैटरी का दुश्मन बन गया.
लेकिन अब iOS और एंड्रॉयड के लिए Butterfingerz नाम का ऐप आपके लिए इस समस्या का एक और इलाज ले कर आया है.
अगर आपको अपना फ़ोन नहीं मिल रहा है और आपने उसे कही रख दिया है, तो फ़ोन आपको हर घंटे कॉल कर सकता है.
फिर आप फ़ोन रिंग होने की आवाज़ सुनकर उसे ढूंढ सकते हैं. बस आपको उसकी सेटिंग को वैसे ही तय करना होगा.

इमेज स्रोत, EE
इसकी सेटिंग को अपनी ज़रुरत के लिए तय करना बहुत आसान है. ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसकी सेटिंग में जाइये और साउंड टैब चुन लीजिये.
उसके बाद आप तय कर सकते हैं कि अगर डिवाइस को गलती से गिरा दें तो क्या मैसेज आ सकता है.
यहाँ पर ये भी तय कर सकते हैं कि कितनी देर में ऐप आपको फ़ोन करे ताकि उसको आप भूल न जाएं. दो कॉल के बीच ज़्यादा से ज़्यादा एक घंटे का फर्क हो सकता है.
ऐप आपके लिए कुछ ऐसा भी समय चुन लेता है जब आपको वो कॉल नहीं करेगा क्योंकि आप ऑफिस के काम में व्यस्त हो सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












