स्मार्टफ़ोन के बढ़ते बिल से परेशान हैं?

इमेज स्रोत, Thinkstock
- Author, किलशे होबार्ड
- पदनाम, बीबीसी कैपिटल
इन दिनों दुनिया भर में लोगों की स्मार्टफ़ोन पर निर्भरता बढ़ रही है. स्मार्टफ़ोन के बढ़ते इस्तेमाल का असर पॉकेट पर भी पड़ता है. आपको कहीं ज़्यादा बिल चुकाना पड़ता है.
ब्रिटेन में ही 2.6 करोड़ मोबाइल धारकों में से प्रत्येक उपभोक्ता सही डाटा प्लान का इस्तेमाल नहीं करने से साल में औसतन क़रीब 245 डॉलर ज़्यादा चुकाता है.
अमरीका में क़रीब 80 फ़ीसदी मोबाइल उपभोक्ता सही प्लान नहीं चुनने के कारण औसतन 336 डॉलर सालाना ज़्यादा ख़र्च करते हैं. अमूमन यही हाल अन्य देशों में भी है.
लेकिन कुछ ही सावधानी बरत कर आप अपने स्मार्टफ़ोन के बिल का खर्चा कम कर सकते हैं.
सबसे पहली बात ये है कि आप किसी सस्ते मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर की सेवा लें.
सस्ता प्रोवाइडर ही क्यों चुनें?
ख़ासकर अगर आप शहर में रह रहे हों तो सर्विस प्रोवाइडर के नेटवर्क की ज़्यादा चिंता नहीं करें क्योंकि शहरी इलाक़े में कमोबेश हर सर्विस प्रोवाइडर अच्छी सेवा ही मुहैया कराता है. तो सस्ता सर्विस प्रोवाइडर ही चुनें.

इमेज स्रोत, Thinkstock
दूसरी अहम बात ये है कि आप इसका ख्याल रखें कि आपको महीने में कितने डाटा के इस्तेमाल की ज़रूरत है.
आमतौर पर लोगों का काम एक जीबी डाटा से काम चल जाता है. वैसे स्मार्टफ़ोन के सभी फ़ीचर का ख़ासा स्पीड में इस्तेमाल करने वालों के लिए महीने में 2 जीबी से 5 जीबी डाटा की ज़रूरत पड़ती है.
अपनी डाटा संबंधी ज़रूरतों का आकलन करने के लिए पिछले कुछ महीनों के बिल का गंभीरता से अध्ययन करें.
प्रीपेड वाउचर का इस्तेमाल
इतना ही नहीं, आप अगर किसी मोबाइल सेवा देने वाले सर्विस प्रोवाइडर के साथ लंबा अनुबंध नहीं रखते हैं यानी समय-समय पर अपनी सेवा को अपडेट करते रहते हैं तो भी इसके ज़रिए आप कुछ पैसों की बचत कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर स्मार्टफ़ोन के लिए स्मार्ट प्लान खरीदने के लिए भी रिसर्च करते रहते हैं तो भी आपका स्मार्टफ़ोन पर होने वाला खर्च कम होगा.

इमेज स्रोत, Thinkstock
इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प है कि आप प्रीपेड वाउचर को समय-समय पर रिचार्ज कराएं.
इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रख आप अपने स्मार्टफ़ोन के बिल को कम कर सकते हैं.
<italic><bold>(अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20150324-stop-texting-your-money-away" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












