स्मार्टफ़ोन के स्टोरेज के लिए वायरलेस रास्ता

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
अपने स्मार्टफ़ोन पर आप जो डेटा स्टोर कर सकते हैं उसकी सीमा है. मोबाइल फ़ोन या टैबलेट पर जो भी मेमोरी है उस पर डेटा स्टोर करना आपके लिए बहुत महंगा पड़ता है. इसलिए कई लोग इसके लिए एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के लिए आपको एक तार चाहिए और उसके बाद उसे अपने डिवाइस के साथ सिंक करना पड़ता है.
अगर ऐसे हार्ड डिस्क ड्राइव वायरलेस हो जाएं तो आपका काम आसान हो सकता है.
आपके स्मार्टफ़ोन का डेटा ख़ुद ही हार्ड डिस्क ड्राइव पर सेव हो सकता है और इसकी स्टोरेज भी आपके स्मार्टफ़ोन से कहीं ज़्यादा होगी.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
वायरलेस हार्ड डिस्क ड्राइव किसी भी दूसरे हार्ड डिस्क ड्राइव की तरह दिखता है पर उनसे थोड़ा बड़ा होता है क्योंकि उसमें एक वायरलेस यूनिट होता है.
तरह-तरह के डेटा को स्टोर करने के काम वायरलेस हार्ड डिस्क ड्राइव आता है. अगर आप चाहें तो यूएसबी केबल के ज़रिए भी कुछ स्टोर कर सकते हैं.
अपने घर पर ऐसे स्टोरेज रखने का फ़ायदा ये है कि घर के अगर कई लोग स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबके डेटा का बैक अप आप इस पर रख सकते हैं और अगर इस हार्ड डिस्क ड्राइव पर आपने एक मूवी स्टोर कर रखी है तो उसे भी आप अपने वाई-फाई एरिया में स्ट्रीम कर सकते हैं बिना अपने डेटा सर्विस का इस्तेमाल किए.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
वायरलेस हार्ड डिस्क पर कभी-कभी मेमोरी कार्ड के लिए स्लॉट भी होता है. इसकी ज़रुरत नहीं है, इसलिए ऐसे स्लॉट वाले हार्ड डिस्क ड्राइव कशायद ही किसी काम का होता है.
हां अगर ऐसा हार्ड डिस्क ड्राइव मिल रहा है जिसकी बैटरी की लाइफ़ थोड़ी ज़्यादा है तो उसे खरीदने की ज़रूर सोचें.
तीन से पांच घंटे तक चार्ज होने के बाद चलने वाली डिवाइस आपकी ज़रूरत के लिए ठीक होनी चाहिए. खरीदते समय इसका ध्यान रखें कि ये डिवाइस यूएसबी केबल से चार्ज हो सकती हो.
ऐसे में आप इसको चार्ज कर सकते हैं और उस समय स्टोरेज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस्तेमाल करते समय ऐसे फ़ीचर आपके बहुत काम आते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












