स्मार्टफ़ोन पर ब्राउज़िंग की रफ़्तार ऐसे बढ़ाएं

इमेज स्रोत, AFP
एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन या टैबलेट पर इंटरनेट सर्फिंग की रफ़्तार कम हो तो मूड ऑफ़ होना स्वाभाविक है.
अब 4जी कनेक्टिविटी कई शहरों में आ गई है और देश भर में रिलायंस जिओ अपनी सर्विस इस साल के अंत में लॉन्च कर सकता है जिससे देश के बड़े हिस्से में 4जी सर्विस मिलने लगेगी.
लेकिन सिर्फ़ 4जी कनेक्टिविटी ही आपके फ़ोन के इंटरनेट सर्फिंग को तेज़ नहीं बना सकता है. उसके और भी कई तरीके हैं. आइए आपको बताते हैं कि वो क्या-क्या हैं.
अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन के लिए क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल करते हैं तो एड्रेस बार में chrome://flags/#max-tiles-for-interest-area टाइप कर दीजिए. उसके बाद नीचे स्क्रॉल कीजिए.
ब्राउज़िंग की रफ़्तार

इमेज स्रोत, AP
वहाँ आपको 'मैक्सिमम टाइल्स फॉर इंटरेस्ट एरिया' लिखा हुआ दिखाई देगा.
वहां पर क्लिक करने पर आपको एक ड्रॉप डाउन मेनू दिखाई देगा, जहां 'डिफ़ॉल्ट', '64', '128', '256', '512' लिखा हुआ दिखाई देगा.
अगर आप अपनी सेटिंग को '512' पर सेट कर देंगे तो आपके ब्राउज़िंग की रफ़्तार पर असर दिखाई देगा.
ऐसा करके आपने अपने फ़ोन से क्रोम ब्राउज़र को और ज़्यादा मेमोरी या रैम देने को कहा है.
ऐसा करने के बाद आपको स्क्रीन पर 'रीलॉन्च नाउ' लिखा हुआ मिलेगा. इसके बाद क्रोम ज़्यादा मेमोरी के साथ अपने-आप को लॉन्च करेगा.
जल्दी लोड होंगे वेबपेज

इमेज स्रोत, Reuters
अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन पर जावास्क्रिप्ट ऑफ़ कर देंगे तो आपके फ़ोन पर वेबपेज जल्दी लोड होंगे. लेकिन उनमें कोई रंग नहीं दिखाई देगा और सब कुछ बिल्कुल साधारण सा दिखाई देगा.
इसके लिए आपको अपने स्मार्टफ़ोन के ब्राउज़र में दाहिनी तरफ ऊपर में तीन बिंदु को टैप करना होगा. उसके बाद 'एडवांस्ड' चुनिए.
जब आप उसके बाद मिलने वाले स्क्रीन पर नीचे जाएंगे तो आपको 'इनेबल जावास्क्रिप्ट' लिखा हुआ दिखाई देगा.
वहां से टिक मार्क हटा दीजिए जिसके बाद आपको अपने ब्राउज़र की रफ़्तार में फर्क नज़र आएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












